Posted inIndia vs Australia

YO-YO टेस्ट में फेल होने वाले 4 खिलाड़ियों का कमबैक, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Comeback of 4 players who failed in YO-YO test, 17-member team India fixed for Australia T20I series

Team India: इंडियन क्रिकेट में फिटनेस को लेकर बनाए गए YO-YO टेस्ट को हमेशा से एक सख्त मानक माना गया है, खासकर जब टीम इंडिया का हिस्सा बनने की बात हो। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कई नामी खिलाड़ी इस टेस्ट में असफल होने के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं।

लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं, क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए जिन 17 खिलाड़ियों की संभावित टीम सामने आई है, उसमें चार ऐसे नाम शामिल हैं, जो कभी YO-YO टेस्ट में फेल होने की वजह से बाहर कर दिए गए थे। कौन है वो 4 खिलाडी आइये जानते है। 

ये है वो 4 खिलाड़ी

YO-YO टेस्ट में फेल होने वाले 4 खिलाड़ियों का कमबैक, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स 1ईशान किशन: बता दे धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन का YO-YO टेस्ट स्कोर में 15.2 रहा था, जो निर्धारित 16 के स्कोर से कम है। शायद यही कारण रहा कि उनकी टीम में वापसी पर सवाल उठे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित 17 खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल किया जा सकता है, जिससे साफ है कि मैनेजमेंट अब शायद स्कोर से ज्यादा कौशल और अनुभव पर भरोसा जता रहा है।

Also Read : फॉर्म जीरो, लेकिन सपोर्ट 100%, गंभीर की जिद्द से मैनचेस्टर टेस्ट खेलेगा ये फ्लॉप खिलाड़ी

वॉशिंगटन सुंदर : वहीं तमिलनाडु के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी पहले YO-YO टेस्ट में फेल होने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था, हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदरका टीम इंडिया में चयन यह दिखाता है कि चयनकर्ता अब पुरानी फिटनेस असफलताओं को भूतकाल का हिस्सा मानकर खिलाड़ी के कौशल पर भरोसा कर रहे हैं।

संजू सैमसन : दरअसल, केरल के संजू सैमसन का भी मामला कुछ ऐसा ही रहा। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत ए टीम में चुना गया था, लेकिन YO-YO टेस्ट में फेल होने के चलते वह इंग्लैंड दौरे से बाहर रह गए थे। अब उन्हें दोबारा मौका मिल सकता है, और वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसे कठिन दौरे पर—यह साफ संकेत है कि उनका अनुभव अब टीम के लिए जरूरी माना जा रहा है।

मोहम्मद शमी : वहीं मोहम्मद शमी का मामला सबसे चौंकाने वाला रहा है। बता दे अफगानिस्तान टेस्ट से पहले वह YO-YO टेस्ट में फेल हो गए थे और टीम से बाहर कर दिए गए थे। लेकिन अब, उन्हें ऑस्ट्रेलिया टी20I सीरीज के संभावित स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है, जो दर्शाता है कि तेज गेंदबाजी में अनुभव को नजरअंदाज करना फिलहाल संभव नहीं है।

टी 20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार

भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने की उम्मीद है, जो इस समय टी20 फॉर्मेट में टीम को लीड कर रहे हैं। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी जा सकती है, जो पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में अपनी उपयोगिता साबित करते आए हैं।

कहां खेली जाएगी सीरीज

बता दे T20I सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी, इसके बाद मुकाबले क्रमशः 31 अक्टूबर (मेलबर्न), 2 नवंबर (होबार्ट), 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट) और 8 नवंबर (ब्रिस्बेन) में खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्ष दुबे, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

नोट: ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।

111
India vs England Test

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला अगला टेस्ट कौन जीतेगे

Also Read : ENG vs IND: चौथे टेस्ट के लिए अचानक हुआ प्लेइंग 11 का ऐलान, IPL से सिर्फ RR-CSK और SRH के प्लेयर को मौका

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!