Posted inIndia vs Australia

MI कोटे से 1, तो KKR कोटे से 2 प्लेयर्स का डेब्यू, 3 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Debut of 1 player from MI quota and 2 players from KKR quota, 16-member Team India fixed for Australia ODI series 3 months ago

Team India : भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां उसे 3 ODI और 5 T20 मुकाबलों की हाई-वोल्टेज सीरीज खेलनी है। बता दे यह दौरा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे की तारीखों का ऐलान कर दिया है, और अब BCCI भी टीम चयन की दिशा में सक्रिय हो गई है।

साथ ही इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड लगभग तय माना जा रहा है, और खास बात ये है कि इस बार चयनकर्ताओं ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तरजीह देने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में MI कोटे से 1, तो KKR कोटे से 2 प्लेयर्स को चुना जा सकता है। 

अर्जुन तेंदुलकर (MI) : एक सरप्राइज पिक

MI कोटे से 1, तो KKR कोटे से 2 प्लेयर्स का डेब्यू, 3 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स 1दरअसल, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर हमेशा मीडिया में चर्चा बनी रहती है, लेकिन इस बार चर्चा उनके नाम को लेकर नहीं, बल्कि उनके प्रदर्शन के कारण है। अर्जुन अब तक IPL में सिर्फ 5 मैच खेल चुके हैं और 3 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त सुधार दिखाया है।

बता दे उनकी डेथ ओवर की यॉर्कर और बाएं हाथ से विविधता लाने की क्षमता उन्हें Team India के लिए एक संभावित विकल्प बनाती है। चयनकर्ता उन्हें एक लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट के रूप में देख रहे हैं, और ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए करियर-बदल सकने वाला मंच साबित हो सकता है।

Also Read : ओलंपिक 2028 के लिए कोच गंभीर ने चुने 15 शेर, रोहित-विराट OUT, ये नई सेना लाएगी गोल्ड

अंगकृश रघुवंशी (KKR):  जिसने IPL में दिखाया जलवा

बता दे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के टॉप स्कोरर और शानदार फॉर्म वाले अंगकृश रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन उन्होंने उससे कई गुना अधिक मूल्य के प्रदर्शन किए। याद दिला दे DC के खिलाफ 27 गेंदों में 54 रन की विस्फोटक पारी ने उन्हें सबकी नजरों में लाकर खड़ा किया। 5 चौके और 3 छक्कों से सजी इस पारी ने यह दिखा दिया कि वह बड़े मंच पर घबराते नहीं हैं।

वहीं गुड़गांव से मुंबई तक का सफर तय करने वाले अंगकृश को बचपन से ही एथलीट बनने का माहौल मिला, मां भारत की बास्केटबॉल खिलाड़ी, पिता टेनिस प्लेयर, और चाचा मुंबई के डोमेस्टिक क्रिकेटर। बता दे अभिषेक नायर की देखरेख में ट्रेनिंग लेकर अंगकृश अब टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर के रूप में भारतीय टीम के लिए रेडी माने जा रहे हैं।

मयंक मारकंडे (KKR) :  अनुभव और प्रदर्शन दोनों मौजूद

साथ ही बता दे मयंक मारकंडे के लिए यह डेब्यू थोड़ा देर से आ रहा है, लेकिन देर आयद, दुरुस्त आयद। क्यूंकि मयंक ने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक खुद को साबित किया है। 2018 में मुंबई इंडियंस से आईपीएल डेब्यू कर चुके मयंक को बाद में दिल्ली, राजस्थान और अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मौका दिया।

याद दिला दे 2023 में SRH के लिए उन्होंने 10 मैचों में 12 विकेट लिए और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें रिटेन किया। वहीं पहले ही इंडिया के लिए एक टी20I खेल चुके मयंक ने रणजी, विजय हजारे और देवधर ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है। 5 विकेट हॉल से लेकर बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता के कारण मयंक एक बैटिंग फ्रेंडली ऑस्ट्रेलियन पिचों पर बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अंगकृश रघुवंशी, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, मयंक मारकंडे, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद सिराज।

नोट: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही ODI सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।

310
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : 30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया से 2 टेस्ट खेलेगा भारत, 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, एक भी सीनियर खिलाड़ी को मौका नहीं

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!