Posted inIndia vs Australia

IPL में 200 स्ट्राइक रेट, फिर भी इन 4 प्लेयर्स का सेलेक्शन नहीं, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए कमजोर 17 सदस्यीय टीम इंडिया

Team India

Team India:आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है, जहां से युवा टैलेंट को दुनिया के सामने पहचान बनाने का मौका मिलता है। वह इस लीग के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी जगह पक्की करते हैं। कई खिलाड़ियों को वह अवसर मिला भी लेकिन वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें आईपीएल में प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। 

दरअसल भारतीय टीम (Team India) को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) सामने आ रही है, लेकिन इस टीम में आईपीएल 2025 में लगभग 200 की स्ट्राइक रेट के बावजूद इन युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला ना मुश्किल नजर आ रहा है। तो आईए जानते हैं कौन है वो 4 खिलाड़ी-

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी Team India

IND vs AUS

हम आर्टिकल में आगे बढ़े उससे पहले आपको बता दें कि भारतीय टीम (Team India) अक्टूबर में अपनी दूसरी चीर प्रतिद्वंदी टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का  आगाज हो जाएगा और सीरीज का आखिरी मैच 08 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। 

IPL में 200 स्ट्राइक रेट फिर भी सेलेक्शन से चूक सकते हैं ये 4 खिलाड़ी

ऐसा कहा जाता है कि आईपीएल (IPL) में जिस खिलाड़ी अपने बल्ले का जोर दिखाता है उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहुंतने तक कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है, आईपीएल में लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी के बाद भी इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में जगह मिलना मुश्किल है। उन खिलाड़ियों की सूची में राज बावा, वैभव सूर्यवंशी, उर्विल पटेल और आयुष म्हात्रे शुमार हैं। 

राज बावा इस सीजन सीएसके के लिए 3 मैच खेलते हुए 212 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की तो वहीं राज बावा ने मुंबई इंडियंस के खेलते हुए 200 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की। इसके अलावा सीएसके में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल हुए आयुष ने भी  लगभग 188 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अंत में इस सीजन सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरने वाले खिालड़ी वैभव सूर्यवंशी ने भी 206 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। 

सैमप्ल साइज है छोटा

अब अगर बात की जाए कि इन खिलाड़ियों को इतने शानदार स्ट्राइक रेट के बाद भी आखिर क्यो टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिलगी। तो बता दें इस खिलाड़ियों का सैमप्ल साइज बहुत ही छोटा होने के कारण इन्हें अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं मिलेगा। इन चारों ही खिलाड़ियों को पहले अपने आप को और बेहतर बनाना पड़ेगा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तनाव को झेलना सीखना होगा।

उन्हें मानसिक तौर पर और प्रबल होना होगा तब जाकर इन्हें भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती है।हालांकि इस खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कमजोर टीम उतरेगी। 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, टीम में 2 ऐसे नाम जिनकी किसी को उम्मीद नहीं

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल 

पहला टी20- 29 अक्टूबर,  कैनबरा

दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न

तीसरा टी20- 02 नवंबर,  होबार्ट

चौथा टी20- 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट

पांचवा टी20- 08 नवंबर, ब्रिस्बेन

Australia T20I Series के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान),अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, आवेश खान । 

Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की इस सीरीज के लिए संभावित टीम है।  

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, तो कोच गंभीर का खास खिलाड़ी फील्ड पर करेगा रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!