Adelaide ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 23 अक्टूबर, गुरुवार के दिन एडिलेड ओवल में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। लेकिन इस मैच से पहले ही भारत के एक 36 वर्षीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और उसके संन्यास की खबर सुन फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है।
एडिलेड वनडे से पहले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
एडिलेड में होने जा रहे दूसरे वनडे मैच से पहले जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि परवेज़ रसूल (Parvez Rasool) हैं। 36 साल के स्टार बोलिंग ऑलराउंडर परवेज़ रसूल, जो कि इंडिया, इंडिया ए, इंडिया ब्लू इन सभी के लिए खेल चुके हैं उन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोमवार, 20 अक्टूबर को संन्यास का आधिकारिक ऐलान किया।
परवेज़ रसूल ने कही ये बात

प्रोफेसनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए परवेज़ रसूल ने कहा, “सबकुछ देने लिए अल्लाह का शुक्रिया। वो मिली-जुली भावनाओं के साथ पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। यह एक अविश्वसनीय सफ़र रहा है, जो सपनों, कड़ी मेहनत, खुशियों और अनगिनत यादों से भरा है और जिन्हें वह हमेशा संजो कर रखेंगे। स्थानीय मैदानों से लेकर अपनी टीम और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने तक, क्रिकेट में अल्लाह ने मुझे वो सब कुछ दिया है, जिसकी मुझे ख्वाहिश थी।”
इसके बाद उन्होंने अपने इस पूरे सफ़र में उनका साथ, प्यार और प्रोत्साहन देने के लिए परिवार, कोचों, टीम के साथियों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया और कहा की वह हमेशा इसके आभारी रहेंगे। उन्होंने बोला कि मैदान पर बिताया गया हर पल उनके लिए सम्मान और आशीर्वाद रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और जम्मू-कश्मीर सरकार का भी तहे दिल से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने वर्षों तक उनका साथ, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया।
Parvez Rasool, the first cricketer from Jammu & Kashmir to don the India jersey, has announced his retirement from all formats at 36.
A true all-rounder — 352 first-class wickets, 5,648 runs, and years of inspiring leadership.
Now set to guide the next generation as a coach.… pic.twitter.com/xj1g3Pz43Z
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 21, 2025
आप कोचिंग में कदम रखने की तैयारी
प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद परवेज रसूल अब कोचिंग करियर में हाथ आजमाने वाले हैं उन्होंने कुछ समय पहले बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस से लेवल 2 कोचिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया है उनका लक्ष्य अब फुल टाइम कोच बनना है। ऐसे में देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि उन्होंने जिस तरह बतौर खिलाड़ी एक पूरी पीढ़ी को प्रभावित किया क्या वह बतौर कोच भी कुछ ऐसा कर सकेंगे।
कुछ ऐसा है परवेज रसूल का करियर
बता दें कि परवेज रसूल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल दो इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्हें एक वनडे और एक टी20 मैच में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान वनडे में उन्होंने दो और टी20 में एक सफलता अर्जित की। ओवरऑल 95 फर्स्ट क्लास मैचों की 155 पारियों में उन्होंने 352 विकेट लेने के साथ ही साथ 5648 रन भी बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 164 मैचों में 221 विकटों के अलावा 3982 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। टी20 क्रिकेट में भी उनका कमाल देखने को मिला है। 71 टी20 मैच में उन्होंने 60 विकेट लेने के साथ-साथ 840 रन भी बना रखे हैं। उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं।