Posted inIndia vs Australia

मेलबर्न में करारी हार से कप्तान सूर्यकुमार यादव आगबबूला, दो प्लेयर्स पर निकाला गुस्सा, इन्हें ही ठहराया जिम्मेदार

Following the crushing defeat in Melbourne, captain Suryakumar Yadav was furious and vented his anger on two players, holding them responsible.

Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Cricket Team) क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ बोला और खिलाड़ियों पर इस हार का ठिकरा फोड़ा। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और सूर्या ने क्या कहा।

भारत को चार विकेट से मिली हार

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 13.2 ओवर में चार विकेट रहते 126 रन बनाकर चेस कर लिया और मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे जोश हेजलवुड, जिन्होंने गेंदबाजी से कहर बरपाया।

Suryakumar Yadav ने कही ये बात

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान किसी खिलाड़ी पर सीधे तौर पर नाम लेकर निशाना नहीं साधा। लेकिन उन्होंने कहा कि हम काफी जल्दी-जल्दी विकेट गंवा बैठे, जिस वजह से हम रिकवर नहीं कर पाए और अंत में हार गए। इस दौरान उन्होंने इनडायरेक्ट तरीके से शुभमन गिल और संजू सैमसन पर वार किया।

चूंकि दोनों ही बल्लेबाज आज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल 10 गेंद में 5 रन जबकि संजू सैमसन 4 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है कि कप्तान ने कुछ ज्यादा बेहतरीन कमाल किया हो वो खुद चार गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए और यह सिलसिला जारी ही रहा।

यह भी पढ़ें: भारत की अफगानिस्तान सीरीज हुई तय, 3 T20I के लिए कुछ ऐसा 16 सदस्यीय टीम इंडिया का दल, अभिषेक, प्रियांश, शशांक, बिश्नोई, रिंकू…..

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच के बारे में विस्तार से बात करें तो इस मैच में जब टॉस उछला तो वो एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श के पक्ष में गिरा और मार्श ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो कि उनके टीम के लिए शानदार फैसला रहा। उनकी टीम ने भारत को 18.4 ओवर्स में 125 रनों पर ढेर कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं हर्षिता राणा भी 45 रन बनाने में कामयाब रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से चार बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके। दूसरे टीम के लिए जोश हेज़लवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने दो-दो सफलताएं हासिल की। रन चेस करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते नजर आई और इस टीम ने 13.2 ओवर में 126 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस दौरान मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। वहीं ट्रैविस हेड दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे, उन्होंने 28 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव तीनों ने 2-2 विकेट हासिल किया।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हुआ दूसरा टी20 मैच किसने जीता?

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हुआ दूसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चार विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: होबार्ट में होने वाले तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!