मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और अब बीसीसीआई ने अंतिम तीन मैचों के लिए इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के छोटे भाई कहे जाने वाले खिलाड़ी को भी मौका मिला है।
अंतिम तीन मैचों के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी अंतिम तीन वनडे मैच 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) के दो स्क्वाड सामने आए हैं। दरअसल, 2 नवंबर को होबार्ट में होने वाले मैच के लिए अलग स्क्वाड। जबकि गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में होने वाले मैच के लिए अलग स्क्वाड सामने आई है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

ज्ञात हो कि तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड हूबहू दूसरे टी20 मैच के तरह ही है। यानी इसमें 15 खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और यह 15 खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर हैं।
लेकिन लास्ट दो मैचों के लिए भारत के स्क्वाड में 16वें खिलाड़ी के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी को भी शामिल कर लिया गया है, जिन्हें लोग हार्दिक पांड्या का छोटा भाई और जूनियर पांड्या भी कहते हैं। चूंकि वह हार्दिक की तरह ही एक फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर हैं, जो कि अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कभी भी किसी भी मैच का रुख बदल देने की काबिलियत रखते हैं।
इंजरी की वजह से हो गए थे बाहर
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हो गई थी और इसी इंजरी की वजह से वह शुरुआती 3 टी20 मैचों से बाहर हो गए थे।
लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि वह बेहतर हैं और खेलने के लिए अवेलेबल रहेंगे, जिस वजह से स्क्वाड में उनकी वापसी हो जाएगी। हालांकि प्लेइंग इलेवन में वह नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर अभी भी आशंका है।
तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।
अंतिम दो टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।