Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों की भारत में अचानक बिगड़ी तबियत, BCCI ने कहा हमारी कोई गलती नहीं

Australia के 4 खिलाड़ियों की भारत में अचानक बिगड़ी तबियत, BCCI ने कहा हमारी कोई गलती नहीं

India A vs Australia A: एक तरफ भारत की मेंस सीनियर क्रिकेट टीम घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं इंडिया ए की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया ए की मेजबानी कर रही है और दोनों के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली जा रही है।

इस सीरीज से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ए के बीच दो मैचों की अनधिकारी टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसके मुकाबले लखनऊ में हुए थे। वहीं अनाधिकारिक वनडे सीरीज कानपुर में हो रही है।

Australia ए के खेमे में मचा हड़कंप

Australia A के 4 खिलाड़ियों की भारत में अचानक बिगड़ी तबियत, BCCI ने कहा हमारी कोई गलती नहीं

भारत में जब भी कोई विदेशी टीम आती है तो कई बार उसके खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी बड़ी वजह से यहां का खाना होता है जो कई बार विदेशी खिलाड़ी सूट नहीं कर पाते हैं। कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के साथ हुआ, जिसके 4 खिलाड़ी तीसरे अनाधिकारिक वनडे से पहले बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इन सभी को पेट में संक्रमण हुआ है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई खेमा चिंतित नजर आया।

बीमार होने वाले खिलाड़ियों में टीम के कप्तान जैक एडवर्ड्स भी शामिल थे। हालांकि, अब वह ठीक हो गए हैं और आज इंडिया ए के खिलाफ जारी तीसरे अनाधिकारिक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए को लीड कर रहे हैं।

तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत हुई थी सबसे ज्यादा खराब

ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A)  के तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत सबसे ज्यादा खराब हुई और उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। थॉर्नटन के तीन साथियों को नियमित चिकित्सा जांच और दवा के बाद छुट्टी दे दी गई। सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम होटल के खाने को पेट में संक्रमण का कारण बता रही है। हालांकि, अस्पताल और टीम प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्थानीय मैनेजर के अनुसार, थॉर्नटन में गंभीर संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए और उन्हें निगरानी में रखा गया। उन्हें सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मैच से पहले छुट्टी दे दी गई। इसके बावजूद थॉर्नटन कानपुर में तीसरे अनाधिकारिक वनडे में अपनी टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के डाइट प्लान में हुआ बदलाव

पेट में संक्रमण को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने खिलाड़ियों के डाइट प्लान में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके कारण ट्रेनिंग रूटीन में भी बदलाव आया है। इसके अलावा, एक मेडिकल यूनिट ने खिलाड़ियों को अस्थायी रूप से स्थानीय भोजन और पानी से परहेज करने की सलाह दी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रही है।

घटना के बाद, खाद्य विभाग ने होटल की रसोई से नमूने एकत्र किए। जांच के बाद, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को परोसे गए भोजन में कोई मिलावट नहीं पाई गई। आरोपों का जवाब देते हुए, होटल प्रबंधन ने कहा कि खिलाड़ी मौसम में बदलाव के कारण बीमार पड़े हैं, न कि भोजन के कारण।

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीमार पड़ने पर झाड़ा अपना पल्ला

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों के बीमार पड़ने पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की भी प्रतिक्रिया आई है। शुक्ला ने भी माना कि मेहमान टीम को जो खाना दिया गया, उसमें कोई खराबी नहीं और टीम कानपुर के बेस्ट होटल में से एक में रुकी हुई है। शुक्ला ने कहा,

“अगर खाने में कुछ गड़बड़ होती, तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी बीमार पड़ जाते। लैंडमार्क यहां का सबसे अच्छा होटल है। सब वहीं का खाना खा रहे हैं।”

FAQs

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच कितने मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज हो रही है?
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को क्या समस्या हुई?
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को पेट में संक्रमण की समस्या हुई।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जिताया था खिताब, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से कट गया पत्ता

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!