Team India Squad For 2027 World Cup: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर ने 9 खिलाड़ियों की लिस्ट बना ली है, जो 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) में भी खेलेंगे।
इन 9 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट्स के अनुसार 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) के लिए गौतम गंभीर ने जिन 9 खिलाड़ियों का नाम फिक्स किया है उनमें सबसे पहला नाम कप्तान शुभमन गिल का है। इसके बाद उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपनी बल्लेबाजी के लिए चुने जा चुके हैं। इन दो के अलावा हर्षित राणा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी और केएल राहुल हैं।
बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने और पहले भी इंडिया के लिए अच्छा करने की वजह से चुना गया है। लेकिन भारत के ऑल टाइम ग्रेट वनडे बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इसमें नजर नहीं आ रहे हैं।
रोहित-विराट को नहीं मौका
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में रोहित और विराट दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रोहित से दो मैचों में 81 रन जबकी विराट ने एक भी रन नहीं बनाया। साथ-साथ दोनों की उम्र भी ज्यादा हो गई है। इस वजह से बताया जा रहा है कि गंभीर ने दोनों का चयन नहीं किया है।
यानी दोनों हमें 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) में खेलते नजर नहीं आएंगे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर गट फीलिंग यही है कि दोनों हमें शायद आगे खेलते दिखाई नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें: इधर गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली हार, उधर मिथुन मन्हास ने ऋषभ पंत को चुन लिया नया कप्तान
गंभीर और अगरकर दोनों को कर रहे हैं साइडलाइन
बताते चलें कि लास्ट कुछ समय से हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर दोनों को साइड लाइन करते दिखाई दे रहे हैं, जहां भी दोनों ने रोहित-विराट की बात की ऐसा लगा कि वह इन दोनों को 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) खिलाना नहीं चाह रहे हैं और अब जब दोनों के बल्ले से रन नहीं आ रहा है। तो ऐसे में इनका खेल पाना और भी मुश्किल है।
अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा टूर्नामेंट
बताते चलें कि 2027 का वर्ल्ड कप (2027 World Cup) दक्षिण अफ्रीका,ज़िम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट साल 2027 में अक्टूबर-नवंबर के बीच होगा। तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे।
ज्ञात हो कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला ऐसा वर्ल्ड कप होगा, जिसमें हमें रोहित और विराट में से कोई भी खेलते नजर नहीं आएगा। इससे पहले हुए तमाम वर्ल्ड कप में यह दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आए थे और काफी अच्छा भी किया था।
FAQs
2027 का वर्ल्ड कप कहां खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, लंबे समय बाद 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी