Posted inIndia vs Australia

कोच बनकर अपनी पूरी भड़ास निकाल रहे Gambhir, अब Rohit-Kohli को ये दोयम दर्जे की सीरीज खेलने का दिया हुक्म

Gambhir is venting out his anger by becoming a coach, now orders Rohit-Kohli to play this second-rate series

Rohit-Kohli: दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट में अब एक और दिलचस्प मोड़ सामने आया है। टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) को ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ तीन मैचों की अनौपचारिक ODI सीरीज खेलने का आदेश दिया है।

ऐसे में फैंस के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों इन दोनों दिग्गजों, जो पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं, को इस तरह की ‘दूसरे दर्जे’ की सीरीज में खेलने के लिए कहा गया। तो आइये इस मामले को विस्तार से समझते है। 

रोहित-कोहली को ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में पड़ेगा खेलना

Rohit-Kohli are going to get demotion in the year 2025, BCCI is going to deduct this much money from the salary of Rs 7 crore.

आपको बात दें हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) को इंडिया ए टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है, जो 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए से भिड़ेगी। साथ ही बताया जा रहा है कि गंभीर चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैच फिटनेस हासिल करें।

लिहाज़ा गंभीर का यह कदम दर्शाता है कि वे किसी भी खिलाड़ी को ‘आराम का मौका’ देने के मूड में नहीं हैं। क्यूंकि उनकी कोचिंग स्टाइल हमेशा से आक्रामक और अनुशासनप्रिय रही है, और अब वे चाह रहे हैं कि भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज भी उसी सख्ती से तैयारी करें, जैसे बाकी खिलाड़ी कर रहे हैं।

Also Read: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी

रोहित और कोहली की पिछली उपलब्धियां

याद दिला दे रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) दोनों ही हाल ही में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (icc champions trophy 2025) में भारत की सफलता के अहम स्तंभ रहे।

  • रोहित शर्मा ने 9 मार्च को खेले गए फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों पर 76 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
  • विराट कोहली ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 100* रन बनाकर अपनी क्लासिक बल्लेबाजी दिखाई।

इसके बावजूद, इन दोनों दिग्गजों ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और आईपीएल (IPL) के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। लिहाज़ा, शायद इसी कारण गंभीर मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्हें प्रैक्टिकल मैच प्रैक्टिस की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी

बता दे भारत अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां तीन ODI और 5 T20 मैच खेले जाएंगे। ODI मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को पर्थ, एडिलेड और सिडनी में होंगे। याद दिला दे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 46 ODI मैचों में 2407 रन बनाए हैं।

वहीं विराट कोहली ने 50 मैचों में 2451 रन जड़े हैं। ऐसे में यह तय है कि ये दोनों खिलाड़ी (Rohit-Kohli) ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत साबित होंगे। लेकिन ऐसा लगता है कि गंभीर चाहते हैं कि दोनों वहां पहुंचने से पहले ही पूरी लय में हों।

गौतम गंभीर की सख्त कोचिंग स्टाइल

और तो और गंभीर का यह फैसला साफ दिखाता है कि वे खिलाड़ियों के नाम और उनके पुराने रिकॉर्ड पर भरोसा करने के बजाय, मौजूदा फिटनेस और फॉर्म पर ध्यान देना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने रोहित और कोहली (Rohit-Kohli) जैसे सुपरस्टार्स को भी ‘ए’ टीम के लेवल की सीरीज खेलने का हुक्म दे दिया।

इसके अलावा कई फैंस का मानना है कि यह गंभीर का खिलाड़ियों पर दबाव बनाने का तरीका है, ताकि वे हर मैच को गंभीरता से लें और खुद को साबित करते रहें। वहीं, कुछ का यह भी मानना है कि यह कदम भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे रोहित और कोहली (Rohit-Kohli) ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पूरी लय में लौट आएंगे।

Also Read – Afghanistan के खिलाफ 3 ODI के लिए India की C 15 सदस्यीय Team India हुई DONE, Rinku Singh captain, Prithvi vice-captain

FAQs

रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंडिया ए टीम में क्यों शामिल किया जा सकता है?
ताकि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैच प्रैक्टिस हासिल कर सकें और पूरी तरह लय में लौटें।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत कितने मैच खेलेगा?

भारत तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा, जो अक्टूबर और नवंबर 2025 में होंगे।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!