IND vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद, अब टीम इंडिया की अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरा है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली थी लेकिन इस बार वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होना है।
टीम इंडिया दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद, आज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। जो खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे, वे दिल्ली आकर टीम इंडिया से जुड़े और साथ ही गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल के ही मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ होनी है। इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है। इसके बाद, 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा वनडे खेला जाना है। जबकि सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होना है।
इसके बाद, 5 मैचों की टी20 सीरीज होनी है, जिसका पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। वहीं, 31 अक्टूबर को दूसरा मैच मेलबर्न में होगा। होबार्ट में 2 नवंबर को तीसरा टी20 खेला जाएगा। वहीं, चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाना है। सीरीज का पांचवां व आखिरी टी20 मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा।
IND vs AUS पर्थ वनडे का सभी को इंतजार
सभी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पर्थ वनडे का इंतजार है, क्योंकि टीम इंडिया लंबे समय बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में कोई मैच खेलती नजर आएगी। भारत ने अपना आखिरी वनडे 9 मार्च को खेला था। तभी से रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन से दूर हैं, क्योंकि ये दोनों सिर्फ वनडे ही खेलते हैं और टी20 इंटरनेशनल व टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं।
इसी वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड दौरे, एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, अब ये धमाल मचाने को तैयार हैं।
रोहित-विराट के साथ इन खिलाड़ियों को IND vs AUS सीरीज के लिए मिला है टीम इंडिया में मौका
IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 4 अक्टूबर को ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। हालांकि, कप्तानी और उपकप्तानी के पद में बदलाव देखने को मिला है।
रोहित को हटाकर शुभमन गिल को वनडे का नया कैप्टेन नियुक्त किया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा, मोहम्मद सिराज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से नजरअंदाज कर दिया गया था।
IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
IND vs AUS पर्थ वनडे में इन भारतीय प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन कोच गौतम गंभीर ने जरूर मन ही मन तय कर लिया होगा कि किन प्लेयर्स को मौका देना है। टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी के साथ विराट कोहली के नजर आने की उम्मीद है। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 5 पर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका मिल सकता है।
पर्थ की पिच को को आमतौर पर पेसर्स के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसी वजह से ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की किस्मत चमक सकती है, जिनका वनडे डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है। नितीश बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इसी वजह से उन्हें पहले वनडे में गंभीर प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं।
नितीश के साथ दूसरे ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल भी खेलना लगभग तय है। स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में मोहममद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को गौतम गंभीर मौका दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
नोट: IND vs AUS पर्थ वनडे के लिए यह भारत की संभावित प्लेइंग 11 है, जो लेखक ने अपने हिसाब से चुनी है। आधिकारिक प्लेइंग इलेवन इससे मिलती-जुलती हो सकती है।
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे कब खेला जाना है?
IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए भारत की कप्तानी किसके पास है?
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, हेड, रोहित, मार्श, स्टार्क, सिराज…..