Posted inIndia vs Australia

सिडनी वनडे से पहले टीम में भूचाल, इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से हटा रहे अब कोच गंभीर

सिडनी वनडे से पहले टीम में भूचाल, इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से हटा रहे अब कोच Gambhir

Gautam Gambhir Dropping 3 Players: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया गंवा चुकी है और 0-2 से पीछे चल रही है। पर्थ में टीम इंडिया को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, कल खेले गए एडिलेड वनडे में भी हार का सिलसिला जारी रहा।

लगातार दो हार से टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल गई और अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिडनी वनडे के लिए प्लेइंग 11 को लेकर कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं।

पर्थ के बाद, एडिलेड में भी भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया पड़ा भारी

सिडनी वनडे से पहले टीम में भूचाल, इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से हटा रहे अब कोच Gambhir

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में जब भारत को हार का सामना करना पड़ा था, तो काफी लोगों को लगा था कि शायद बारिश के कारण टीम इंडिया के साथ ओवरों की कटौती की वजह से नाइंसाफी हुई और उतना बड़ा स्कोर नहीं बन पाया। लेकिन एडिलेड वनडे में पूरे ओवरों का खेल हुआ और यहां भी भारत को हार ही झेलनी पड़ी।

मुकाबले में टॉस हारने के बाद, भारतीय टीम ने 50 ओवर में 264/9 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 265/8 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में टीम इंडिया को एक और वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है।

सिडनी वनडे में टीम इंडिया के सामने होगी लाज बचाने की चुनौती

वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में हार के कारण टीम इंडिया 0-2 से पीछे हो गई है। सीरीज तो भारत के हाथ से निकल गई है लेकिन अब उसके सामने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप टालने की चुनौती होगी। इसके लिए टीम इंडिया को सिडनी वनडे में जीत दर्ज करनी होगी, जो 25 अक्टूबर को खेला जाना है।

अगर भारत ने यह मुकाबला भी गंवा दिया तो ऑस्ट्रेलिया 3-0 से सीरीज समाप्त करेगा और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में गंभीर अपना पूरा जोर लगाएंगे कि आखिरी मैच में किसी भी तरह जीत मिल जाए। इसके लिए वो कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं और 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं, जिनका परफॉरमेंस अभी तक अच्छा नहीं रहा है।

सिडनी वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता काटेंगे Gautam Gambhir!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले मैच के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत की प्लेइंग 11 से जिन 3 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं, वो नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले दो वनडे में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।

गंभीर (Gambhir) ने नितीश और वाशिंगटन को बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत करने के लिए खिलाया था लेकिन ये दोनों कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए। वहीं ऐसा ही हाल हर्षित का रहा, जो गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए।

इसी वजह से सिडनी में इन तीनों को बाहर करते हुए गौतम गंभीर ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकते हैं। जुरेल के आने से लोअर ऑर्डर में दमदार बल्लेबाज का विकल्प बढ़ जाएगा। वहीं, कुलदीप और प्रसिद्ध के आने से गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी

सिडनी वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह

FAQs

सिडनी वनडे के लिए Gautam Gambhir किन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर सकते हैं?
सिडनी वनडे के लिए Gautam Gambhir नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वनडे कब खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खल रही इन 3 खिलाड़ियों की कमी, फिट होने के बावजूद कोच गंभीर नहीं ले गए कंगारू देश

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!