Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों का नहीं चला बल्ला, तो कोच गौतम गंभीर ODI से संन्यास लेने को कर सकते मजबूर

Gautam Gambhir 2 खास खिलाड़ियों को संन्यास के लिए कर सकते हैं मजबूर

Gautam Gambhir: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के खत्म होते ही अब ऑस्ट्रेलिया दौरे की चर्चा तेज हो गई है। IND vs WI टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान ही जब स्क्वाड का ऐलान हुआ था, तभी फैंस के बीच इसको लेकर खूब बातें हुई थीं।

इसकी बड़ी वजह यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वनडे फॉर्मेट में भी जगह पर खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युवाओं को मौका देने को देख रहे हैं।

IND vs AUS ओडीआई सीरीज पर रहेगी सभी की नजर

Gautam Gambhir, IND vs AUS

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले होने हैं। हालांकि, सभी का ध्यान वनडे सीरीज पर ज्यादा है, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। रोहित और कोहली को कई महीनों बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है, क्योंकि ये दोनों ही अब टेस्ट और T20I से रिटायर हो चुके हैं। इसी वजह से इनके फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का इंतजार है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज का आगाज पर्थ में 19 अक्टूबर से करना है। इसके बाद, 23 अक्टूबर को एडिलेड में सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा। वहीं, 25 अक्टूबर को तीसरा व आखिरी वनडे सिडनी में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ सुबह 9 बजे
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड सुबह 9 बजे
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी सुबह 9 बजे

रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिखाना होगा जलवा

2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को टीम इंडिया का पहला कदम माना जा रहा है, क्योंकि यहां से अब शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को खेलना है। इसी वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के फ्यूचर पर काफी बात हो रही है। रिपोर्ट्स हैं कि सीरीज दर सीरीज इनके प्रदर्शन को आंका जाएगा, साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी इन्हें मौका मिलने पर खेलना होगा।

हालांकि, अभी रोहित और विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि इसमें बल्ला नहीं चलने पर दोनों पर काफी दबाव बढ़ जाएगा तथा आगे की राह भी मुश्किल हो सकती है, क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कड़ा फैसला ले सकते हैं, जिसका हिंट उन्होंने अभी से दे दिया है।

गंभीर ने भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ़ कर दिया है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह पूरी तरह से पक्की नहीं है। गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है और उससे पहले हमें वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर ध्यान लगाना होगा और उम्मीद है कि रोहित और विराट सफल रहेंगे।

खराब प्रदर्शन करने पर रोहित-विराट पर Gautam Gambhir बना सकते हैं संन्यास का दबाव

रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। रोहित की उम्र लगभग 38 साल हो गई है और कोहली भी 36 वर्ष पूरे कर चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप के रोहित की उम्र 40 वर्ष से अधिक हो जाएगी और विराट भी लगभग 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में बढ़ती उम्र में प्रदर्शन का सहारा बहुत अहम होता है।

खराब प्रदर्शन के कारण ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को मजबूरन टेस्ट से संन्यास लेना पड़ा। अब ऐसा ही कुछ वनडे में भी हो सकता है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वनडे और टी20 में अब युवाओं पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं और अब वनडे में भी वो इसी तरह की योजना अपनाने की फिराक में हैं। ऐसे में अगर रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे तो फिर गंभीर इन पर संन्यास का दबाव बना सकते हैं।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है।
Gautam Gambhir ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर क्या कहा?
Gautam Gambhir ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर साफ़ जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने सीरीज दर सीरीज ही ध्यान लगाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: जब तक रहेंगे Head Coach Gautam Gambhir, तब तक नहीं होगी इन 3 प्लेयर्स की वापसी, फिर चाहे कितना भी रन बना लें

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!