Posted inIndia vs Australia

गिल(कप्तान), जुरेल, कृष्णा, कुलदीप, जायसवाल…… एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा

गिल(कप्तान), जुरेल, कृष्णा, कुलदीप, जायसवाल...... एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे के लिए 15 सदस्यीय Team India की घोषणा

Team India For Adelaide ODI: 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। अब सभी की नजर एडिलेड में होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है, जो 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज के नतीजे के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है।

एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया जीत से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा, वहीं टीम इंडिया जीत से बराबरी कर सीरीज को सिडनी में होने वाले आखिरी वनडे तक जीवित रखेगी।

पर्थ में Team India को मिली थी हार

पर्थ में Team India को मिली थी हार

भारत को सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में भारत की हार के पीछे टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी के साथ-साथ बारिश भी जिम्मेदार रही थी, क्योंकि उसे अपने ओवर गंवाने पड़े थे।

टीम इंडिया ने 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में 131/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

एडिलेड में Team India पर रहेगा वापसी का प्रेशर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले ही मुकाबले में हार के बाद, अब टीम इंडिया (Team India) पर वापसी का दबाव होगा। खासतौर पर टॉप ऑर्डर में मौजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को रन बनाने होंगे। वहीं, कप्तान शुभमन गिल को भी जिम्मेदारी उठानी होगी।

अगर इन तीनों का बल्ला नहीं चलता है तो फिर भारत को एडिलेड में सीरीज गंवानी पड़ सकती है, क्योंकि यहां हार मिली तो ऑस्ट्रेलिया 2-0 से अजेय बढ़त सीरीज में बना लेगा।

टीम इंडिया का एडिलेड वनडे के लिए सामने आया स्क्वाड

23 अक्टूबर को एडिलेड में होने वाले वनडे मैच के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है। स्क्वाड में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो पहले वनडे के लिए शामिल थे। पर्थ वनडे में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में शामिल रहने वाले खिलाड़ियों के साथ यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल को भी दूसरे वनडे के लिए बरकरार रखा गया है।

ये चारों खिलाड़ी उस मुकाबले में बेंच पर रहे थे लेकिन अब देखना होगा कि इनमें से एडिलेड वनडे में किसे मौका मिल सकता है। हालांकि, सबसे ज्यादा चांस कुलदीप यादव के हैं, क्योंकि एडिलेड में स्पिनर्स को मदद मिलती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

एडिलेड में Team India के बल्लेबाजों के पास रन बनाने का अच्छा मौका

पर्थ में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। पर्थ की पिच को वैसे भी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं माना जाता और ओवरकास्ट कंडीशंस के कारण मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई थीं। हालांकि, एडिलेड में बल्लेबाजी आसानी रहती है। इसी वजह से भारतीय बल्लेबाजों के पास अपनी खराब फॉर्म से निकलकर रन बनाने का अच्छा मौका होगा।

इस मैदान का आकर भी ऐसा है कि स्क्वायर ऑफ द विकेट खेलने वाले बल्लेबाजों को काफी रास आता है। मौसम भी अच्छा रहने का अनुमान है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज एडिलेड की पिच पर रनों की बारिश कर पाते हैं या नहीं।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 अक्टूबर को एडिलेड वनडे कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 अक्टूबर को एडिलेड वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
एडिलेड वनडे के लिए Team India के स्क्वाड में कितने प्लेयर्स को जगह मिली है?
एडिलेड वनडे के लिए Team India के स्क्वाड में 15 प्लेयर्स को जगह मिली है।

यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल का मास्टरस्ट्रोक! 30 साल के मैच विनर की करा रहे XI में वापसी, एडिलेड में ऐसी होगी इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!