Team India: शुरुआती दो मैचों में शर्मनाक हार का स्वाद चखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के साथ लास्ट वनडे मैच खेलते नजर आने वाली है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है। इस स्क्वाड में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तो आइए इस स्क्वाड पर नजर डाल देते हैं।
25 अक्टूबर को होगा लास्ट वनडे मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का लास्ट वनडे मैच 25 अक्टूबर, सुबह 9:00 से खेला जाएगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के आईकॉनिक स्टेडियम, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) को लीड करते हुए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ही दिखाई देने वाले हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को मिला है मौका

मालूम हो कि अक्सर ऑस्ट्रेलिया के साथ जब भी कोई सीरीज होती है तो भारत (Team India) के कई स्टार खिलाड़ी इंजर्ड होकर बाहर हो जाते हैं, जिसके वजह से बीसीसीआई को अन्य खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करना पड़ता है। लेकिन अभी लास्ट मैच से पहले स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। यानी कोई भी इंडियन प्लेयर इंजर्ड नहीं है, जो कि टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है और भारत की स्क्वाड में वही सब खिलाड़ी शामिल हैं, जो शुरुआती दो मैचों में नजर आए थे।
यानी हमें गिल और अय्यर की कप्तानी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जायसवाल खेलते दिखाई देने वाले हैं।
अंतिम वनडे मैच के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जायसवाल।
इज्जत बचाने के इरादे से उतरी भारतीय टीम
युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनों वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इंडियन टीम लास्ट मैच में सिर्फ और सिर्फ अपनी इज्जत बचाने के लिए खेलेगी। यानी वह कोशिश करेगी कि वह किसी भी तरह से अंतिम में जीत जाए और क्लीन स्वीप होने से बच सके।
🚨 AUSTRALIA BEAT INDIA IN AN ODI SERIES. 🚨
– An ODI defeat for India at the Adelaide Oval after 17 years. pic.twitter.com/dhMqD7XMLB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2025
मालूम हो कि अगर भारतीय टीम (Team India) हार जाती है तो वो काफी लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2023 वर्ल्ड कप से पहले खेली गई थी। इस दौरान टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।