Posted inIndia vs Australia

गिल-हार्दिक-बुमराह बाहर, तो गंभीर के 3 फेवरेट प्लेयर शामिल, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार

गिल-हार्दिक-बुमराह बाहर, तो गंभीर के 3 फेवरेट प्लेयर शामिल, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार

Team India Squad for Australia T20I Series: भारतीय टीम की अगली बड़ी चुनौती एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) है, जिसकी शुरुआत यूएई में 9 सितंबर से होनी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती नजर आएगी, जबकि उनके डिप्टी यानी उपकप्तन के रूप में शुभमन गिल नजर आएंगे। एशिया कप के बाद भारत की अगली टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया से है, जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जाएगी।

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी टीम इंडिया

भारत को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे से पहले भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में कई प्रमुख खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट भी दिया जा सकता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड क्या हो सकता है।

गिल, हार्दिक और बुमराह को दिया जा सकता है आराम

गिल-हार्दिक-बुमराह बाहर, तो गंभीर के 3 फेवरेट प्लेयर शामिल, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। गिल पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल 2025 और फिर इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट भी खेले। अब वह एशिया कप में भी नजर आएंगे। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट मिल सकता है।

हार्दिक पांड्या आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे और फिर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी। तब से वह एक्शन से दूर हैं लेकिन एशिया कप के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में हार्दिक की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह टीम इंडिया में (Team India) नितीश रेड्डी और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर नजर आ सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह के एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना है। ऐसे में अगर वह सभी मैच खेलते हैं तो संभवतः उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह युवा गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।

गंभीर के इन 3 फेवरेट खिलाड़ियों को Team India में मिल सकती है जगह

गिल-हार्दिक-बुमराह बाहर, तो गंभीर के 3 फेवरेट प्लेयर शामिल, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार

गौतम गंभीर कुछ खिलाड़ियों को खास पसंद करते हैं और यह चीज उनके हेड कोच बनने के बाद से लगातार नजर भी आई है। गंभीर ने जब से टीम इंडिया का हेड कोच का पद संभाला है तब से हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को लगातार किसी ना किसी फॉर्मेट में मौके मिल रहे हैं। ऐसे में ये तीनों ही हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं।

हर्षित राणा ने गंभीर की कोचिंग में ही तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू किया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर की भी हर फॉर्मेट में वापसी हो चुकी है। हालांकि, सुंदर को एशिया कप में जगह नहीं मिली है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है। वरुण चक्रवर्ती भी गंभीर के आने के बाद से टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यह टीम इंडिया का आधिकारिक स्क्वाड नहीं है। यह लेखक की अपनी राय है और बीसीसीआई के द्वारा घोषित स्क्वाड इससे अलग भी हो सकता है। 

FAQs

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज कब से खेलनी है?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से करनी है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड कैसा है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 32 टी20 मैच खेले हैं। इसमें 20 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि 11 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें: Afghanistan के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय Team India फाइनल, 8 गुस्से वाले तो 7 ठंडे दिमाग वाले खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!