Australia T20 Series: टीम इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट के बाद अब टीम को एक और टी20 प्रारूप सीरीज खेलना है। भारत को यह सीरीज किसी और के साथ नहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है।
भारत को अपने दूसरे सबसे बड़े चीर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को आपस में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए अभी से ही टीम सेलेक्शन शुरु हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 series) से पहले कुछ रिपोर्ट्स आ रही है कि एशिया कप वाले कुछ खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन खिलाड़ियो में शुभमन गिल, दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, और हर्षित राणा है। इन खिलाड़ियो की श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज की टीम में एंट्री हो सकती है।
अक्टूबर में Australia दौरे पर होगी भारत
भारत फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आगाज कल यानी की 2 अक्टूबर से होगा। इसके तुरंत बाद ही भारत को ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 series) के लिए रवाना होना होगा। दरअसल 19 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आरंभ हो जाएगा।
इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया को 29 अक्टूबर से 08 नवंबर तक टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है। फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस जंग का बेसब्री से इंतजार रहा है। अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। साथ ही सीरीज के लिए भारत की तस्वीर धीरे धीरे साफ हो रही है।
गिल-हर्षित-हार्दिक हो सकते हैं बाहर
29 अक्टूबर से शुरु होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बीसीसीआई सेलेक्शन में जुट चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज के शुरु होने से पहले ही कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि एशिया कप में भारत के उपकप्तान रहे शुभमन गिल, दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज हर्षित को इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
दरअसल शुभमन को बोर्ड इस सीरीज में आराम देना चाहेगी क्योंकि वह लगातार ही सीरीज खेल रहे हैं। वह एशिया कप का हिस्सा रहे उसके बाद वह मौजूदा समय में वेस्टइंडीज सीरीज खेल रहे हैं, इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा हो सकते हैं। जिस कारण उन्हें इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
वहीं अब हार्दिक की बात करें तो वह एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण उनका भी इस सीरीज में खेलना मुश्किल है। इसके अलावा हर्षित नाणा को एशिया कप में जितने भी मैच खेलने का मौका उन्होंने मैनेजमेंट को निराश ही किया। उन्हें 2 मैच में खेलने का मौका मिला और ही मैच में वह फ्लॉप रहे। उन्होंने विपक्षी टीम पर जमकर रन लुटाए। जिस कारण वह भी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
अय्यर-जायसवाल-सिराज को मिल सकती है एंट्री
कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि भारत के स्टार मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 series) में एंट्री हो सकती है।
ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा भले ही नहीं थे लेकिन इस सीरीज में तीनों की किस्मत चमक सकती है। अय्यर मौजूदा समय में टी20 प्रारूप में धमाल मचा रहे हैं। वहीं यशस्वी भी टीम में जगह न होने कारण एशिया कप में शामिल नहीं हो पाए थे। लेकिन अब उन्हें इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
IND vs AUS टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20- 02 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20- 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवा टी20- 08 नवंबर, ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम
सूर्यकुमार याद (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यह लेखक की संभावित टीम है। अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का आरंभ कब से हो रहा है?
हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 में कितने विकेट लिए थे?
यह भी पढ़ें: जीत के साथ टीम इंडिया ने की वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरूआत, पहले ही मैच में पड़ोस के देश को थमाई शर्मनाक हार