Posted inIndia vs Australia

गिल, पंत, बुमराह, जडेजा, केएल…… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल

Team India

Team India Squad For Australia Test Series: भारत की मेंस क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उसे 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। वनडे सीरीज का अंत 25 अक्टूबर को होना है। वहीं, टी20 सीरीज की समाप्ति 8 नवंबर को होगी।

इस बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबले नहीं होंगे। अब इनके बीच रेड बॉल का मैच देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछली बार खेली थी Team India ने टेस्ट सीरीज

Team India

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर सिर्फ टेस्ट मैच ही खेले थे और दोनों के बीच डब्ल्यूटीसी के तहत 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बावजूद भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था, साथ ही उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने से भी चूकना पड़ा था।

इस सीरीज हार के कारण ही रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को टेस्ट से रिटायरमेंट लेने पर मजबूर किया गया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने तो सीरीज के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

2027 में फिर से Team India की ऑस्ट्रेलिया से होगी टेस्ट सीरीज में टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब टेस्ट सीरीज का रोमांच 2027 की शुरुआत में देखने को मिलेगा, जब कंगारू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत आएगी। इस दौरान दोनों के बीच 5 टेस्ट मैचों का आयोजन होगा।

अभी इस सीरीज का पूरा शेड्यूल नहीं आया है लेकिन यह जनवरी-फरवरी में खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) का प्रयास होगा कि ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर बुरी तरह हराए ताकि उससे पिछली सीरीज हार का बदला लिया जा सके।

शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी पहली टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया अब फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है। इसी वजह से इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल को टेस्ट में नया कप्तान बना दिया गया था। गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई और फिर वेस्टइंडीज का घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया। इस डब्ल्यूटीसी में गिल के लिए आगे कई बड़ी टीमें चुनौती बनेंगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल ने कई टेस्ट सीरीज खेली हैं लेकिन 2027 में पहला मौका होगा जब वह एक कप्तान के रूप में कंगारुओं का सामना करेंगे। सभी की नजर उस सीरीज पर रहेगी और गिल पर टीम इंडिया को सफलता दिलाने का दबाव भी होगा।

गिल समेत इन 15 खिलाड़ियों को Team India के स्क्वाड में मौका मिलने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम रहेगी, इसी वजह से जबरदस्त 15 सदस्यीय स्क्वाड खेलता नजर आएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। इसमें, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी हिंसा होंगे। चलिए हम आपको पूरा स्क्वाड बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

नोट: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यह आधिकारिक 15 सदस्यीय स्क्वाड नहीं है। इस स्क्वाड का चयन लेखक ने अपनी पसंद से किया है। 

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज कब खेली जानी है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जनवरी-फरवरी, 2027 में खेली जानी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में Team India की कप्तानी कौन करेगा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में Team India की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे।

यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने की Team India के हेड कोच की घोषणा, 2027 वर्ल्ड कप तक इस दिग्गज के पास रहेगी बागडोर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!