Team India Squad For Australia Odi Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज के लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है। लेकिन इस सीरीज में हमें शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह खेलते नजर नहीं आएंगे।
उनकी जगह अन्य खिलाड़ी हमें जलवा बिखेरते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी, जो इन तीनों के जगह दिखाई दे सकते हैं और ओवरऑल किन-किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका मिलने वाला है।
19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी सीरीज

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) साल 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी और यह सीरीज 25 अक्टूबर को समाप्त होगी। इस सीरीज के तीनों मुकाबले क्रमशः पर्थ, एडिलेड ओवल और एससीजी में खेले जाएंगे। लेकिन इस दौरान हार्दिक, गिल और बुमराह जैसे स्टार हमें एक्शन में नजर नहीं आएंगे।
हार्दिक, गिल और बुमराह को नहीं मिलेगा मौका
बता दें कि जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल लास्ट कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेलते चले जा रहे हैं, जिस वजह से दोनों को आराम दिया जाएगा। वहीं हार्दिक पांड्या इंजर्ड होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। ऐसे में गिल के जगह यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या के जगह नितीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह के जगह प्रसिद्ध कृष्णा खेलते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: चूमा हेलमेट, लहराया बल्ला, बजाई सिटी, पहली बार इस अनोखें अंदाज में केएल राहुल ने किया शतक सेलिब्रेशन
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में हमें रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आएंगे। दरअसल, हाल ही में पीटीआई ने भी बताया था कि मैनेजमेंट का कहना है कि रोहित ने इस फॉर्मेट में ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें टीम से हटाया जाए। वह हमेशा इस फॉर्मेट में अव्वल रहे हैं।
ये तमाम खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड में हमें रोहित शर्मा के कप्तानी में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे स्टार्स के अलावा यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।