Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया दौरे से हार्दिक पांड्या बाहर, अब धोनी का खास चेला स्क्वाड में करेगा रिप्लेस

ऑस्ट्रेलिया दौरे से Hardik Pandya बाहर, अब धोनी का खास चेला स्क्वाड में करेगा रिप्लेस

Hardik Pandya’s Replacement: एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हुए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कुछ समय तक मैदान से दूर रहने की जानकारी सामने आई है। हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मैच में एक ओवर करने के बाद ही समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था।

इसके बाद, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान पर नहीं आए। हालांकि, तब माना जा रहा था कि उन्हें खिंचाव वगैरह की समस्या हुई होगी, जो एक-आध दिन में सही हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में Hardik Pandya नहीं खेल पाए थे

ऑस्ट्रेलिया दौरे से हार्दिक पांड्या बाहर, अब धोनी का खास चेला स्क्वाड में करेगा रिप्लेस

हार्दिक पांड्या को लेकर बताया गया कि वह क्वाड्रिसेप्स की इंजरी (Hardik Pandya’s Injury) का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से उनके 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बन गई थी। बाद में हार्दिक खिताबी मैच नहीं खेल पाए और उनकी जगह टीम इंडिया को प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह को मौका देना पड़ा। वहीं गेंदबाजी में शिवम दुबे से नई गेंद से ओवर कराए गए।

हालांकि, शिवम दुबे के ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को फाइनल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की उतनी कमी महसूस नहीं हुई लेकिन अब एक जो खबर आ रही है, उससे जरूर भारतीय खेमा निराश हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का खेलना मुश्किल

दरअसल, एक लोकप्रिय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हार्दिक की इंजरी को देखते हुए उन्हें कम से कम 4 सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार्दिक का खेल पाना लगभग नामुमकिन ही नजर आ रहा है।

माना जा रहा है कि अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तेजी से रिकवर होते हैं तो भी उनकी वनडे में खेलने की संभावना काफी कम है लेकिन 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह स्टार ऑलराउंडर खेलते नजर आ सकता है। ऐसे में देखना होगा कि वह कब तक पूरी तरह फिट होते हैं, वहीं अब टीम इंडिया के सामने वनडे सीरीज के लिए उनके रिप्लेसमेंट को खोजने की चुनौती सामने आ गई है।

धोनी के चेले की चमक सकती है किस्मत

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के एशिया कप 2025 के फाइनल से बाहर होने पर शिवम दुबे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की जीत के नायकों में से एक रहे। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हार्दिक के बाहर होने की पुष्टि हो जाती है तो फिर उनके रिप्लेसमेंट के रूप में दुबे को मौका मिल सकता है। लंबे कद के इस खिलाड़ी को कुछ समय से टी20 टीम में लगातार जगह मिल रही है लेकिन वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

हालांकि, अब हार्दिक पांड्या की इंजरी शिवम दुबे के वनडे में वापसी का रास्ता तैयार कर सकती है। आईपीएल में एमएस धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दुबे के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलने पर अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर होगा।

अब तक सिर्फ 4 वनडे खेले हैं शिवम दुबे

शिवम दुबे के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 2019 में इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था लेकिन जल्द ही टीम से बाहर कर दिए गए थे। इसके बाद, उन्होंने आईपीएल में बल्ले से धमाल मचाया, जिसके कारण उन्हें 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में मौका मिला था।

इस सीरीज में दुबे ने सिर्फ 34 रन बनाए और गेंदबाजी में 1 विकेट ही चटकाया। इसके बाद उन्हें फिर से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं ओवरऑल अपने करियर में दुबे ने 4 वनडे में बल्ले से 43 रन बनाए हैं और 1 विकेट हासिल किया है। अब देखना होगा कि अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना जाता है तो वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ सुबह 9 बजे
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड सुबह 9 बजे
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी सुबह 9 बजे
पहला टी20 29 अक्टूबर कैनबरा दोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी20 31 अक्टूबर मेलबर्न दोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी20 2 नवंबर होबार्ट दोपहर 1:45 बजे
चौथा टी20 6 नवंबर गोलकोस्ट दोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी20 8 नवंबर ब्रिस्बेन दोपहर 1:45 बजे

FAQs

हार्दिक पांड्या को इंजरी के कारण कितने सप्ताह आराम की सलाह दी गई है?
हार्दिक पांड्या को इंजरी के कारण चार सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है।
हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला कब खेला था?
हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी वनडे 9 मार्च, 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4,4..’, बिहार से Team India के लिए मिला नया Hardik Pandya, डेब्यू मैच में ही 341 रन ठोक रचा इतिहास

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!