Posted inIndia vs Australia

क्या मोहम्मद शमी ने कर दिया संन्यास का ऐलान? ऑस्ट्रेलिया दौरे में क्यों नहीं मिला मौका, एक क्लिक में जानें सबकुछ

Mohammed Shami

Reason Behind Mohammed Shami’s absence Australia Tour: 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने शनिवार (4 अक्टूबर) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग स्क्वाड चुने गया हैं।

सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी के मोर्चे पर हुआ, जहां अब वनडे में भी शुभमन गिल को कमान सौंप दी गई है। वहीं, रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा विराट कोहली भी वनडे टीम का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Mohammed Shami स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। ज्यादातर प्रमुख चेहरों को जगह दी गई है। शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल जैसे प्रमुख प्लेयर नजर आएंगे। अय्यर को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।

चोट के कारण हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह नितीश रेड्डी को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह ने ब्रेक लिया है। इसी वजह से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर सिराज के सतह पेस अटैक को संभालने की जिम्मेदारी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल 

T20I सीरीज के लिए एशिया कप में जलवा दिखाने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का जो स्क्वाड चुना गया था, लगभग वही स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सिलेक्ट किया गया है। हार्दिक चोट के कारण वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे, यहाँ भी उनके रिप्लेसमेंट के रूप में नितीश रेड्डी आए हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर की भी वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

Mohammed Shami को ऑस्ट्रेलिया दौरे से किया गया नजरअंदाज

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुना गया है। शमी को ना तो वनडे स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया और ना ही टी20 का। शमी ने अपना आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज से नजरअंदाज किए गए शमी को लेकर उम्मीद थी कि उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सभी के मन में सवाल है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन क्यों नहीं हुआ। क्या उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है या फिर कोई और वजह है। इन सब सवालों का जवाब हम आपको देने जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Mohammed Shami को क्यों नहीं मिला मौका?

भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्यों नहीं चुना गया, इसका जवाब अजीत अगरकर ने कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिया। हालांकि, इससे पहले जब एशिया कप के दौरान वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के स्क्वाड का ऐलान हुआ था, तब अगरकर ने शमी को लेकर कहा था कि उन्हें थोड़ी और क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

ऐसे में साफ है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन इसी वजह से नहीं हुआ है। शमी ने पिछले कुछ महीनों में उतनी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। उन्होंने आखिरी बार दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जिसमें सिर्फ एक ही मैच खेले थे। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना होगा और खुद को साबित करना होगा।

मोहम्मद शमी अगर वापसी का प्रयास नहीं करते हैं तो फिर पूरी उम्मीद है कि शायद वह जल्द ही संन्यास भी ले सकते हैं। अब देखना होगा कि यह तेज गेंदबाज आगे क्या करता है।

FAQs

Mohammed Shami ने भारत के लिए कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं?
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 197 मैच खेले हैं।
Mohammed Shami इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं या नहीं?
नहीं, मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अभी तक संन्यास नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें: Team India से बाहर चल रहे Mohammed Shami को क्यों आया सुसाइड का ख्याल, कैमरे पर बताई पूरी बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!