सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक ऐतिहासिक शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने के बाद हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया और फैंस की आंखों में आंसू झलक आए। तो आइए जानते हैं कि रोहित ने ऐसा क्या कहा।
ऐतिहासिक शतक जड़ टीम को दिलाई जीत
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंटरनेशनल करियर का 50वां शतक जड़ टीम इंडिया को 9 विकेट से एक बेहतरीन जीत दिलाई। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 237 रनों का लक्ष्य हिटमैन की ऐतिहासिक 121 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 38.3 ओवर में ही चेस कर लिया।
इसके लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। उनके बल्ले से रनों की बारिश देश हर कोई खुश था। मगर बाद में जाते-जाते उन्होंने कह दिया की अब वो शायद कभी नहीं आएंगे।
38 year old Rohit Sharma with the POTM and POTS award in Australia. 🥶 pic.twitter.com/vGyI8nbpiW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
Rohit Sharma ने कही ये बात

मैच खत्म होने के बाद बातचीत के दौरान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “मुझे हमेशा यहां आना पसंद आया है, और इस वेन्यू पर क्रिकेट खेलने में बहुत मज़ा आया। 2008 (ऑस्ट्रेलिया का उनका पहला टूर) की अच्छी यादें ताज़ा हो गईं, बहुत मज़ा आया, पता नहीं हम (क्रिकेटर के तौर पर) वापस आएंगे या नहीं।
लेकिन मैंने हर पल का मज़ा लिया। हमने इतने सालों में मिली सभी तारीफों की परवाह किए बिना क्रिकेट खेलने का मज़ा लिया है। पिछले 15 सालों में जो हुआ उसे भूल जाओ, मुझे हमेशा यहां खेलना पसंद आया है। थैंक यू ऑस्ट्रेलिया।”
Virat Kohli and Rohit Sharma post match interview ❤️ pic.twitter.com/xfi9nCJCKH
— Abhinav (@KohliArchives) October 25, 2025
यह भी पढ़ें: अब किस टीम से होगी भारत की अगली भिड़ंत? जानें कब दोबारा एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
लास्ट सीरीज खेल रहे थे रोहित
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना है। लेकिन उनका यह सपना पूरा होगा या नहीं पता नहीं और आने वाले एक से दो सालों में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का एक भी दौरा नहीं करना है। ऐसे में रोहित हमें ऑस्ट्रेलिया में वापस कभी भी खेलते दिखाई नहीं देंगे।
यही कारण है कि उन्होंने कहा कि अब हम शायद कभी नहीं लौटेंगे। लेकिन भले रोहित ऑस्ट्रेलिया में बतौर प्लेयर ना लौटें। लेकिन उनकी यादें उनकी पारियां हमेशा फैंस के दिलों में छाई रहेंगी।
कुछ ऐसे हैं रोहित शर्मा के आकड़े
हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 502 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 535 पारियों में उन्होंने 19902 रन बनाया है। रोहित ने 42.43 की औसत और 87.24 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उन्होंने इस दौरान 264 के बेस्ट स्कोर के साथ 50 शतक और 109 अर्धशतक भी जड़ा है।