IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज पहले 3 मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी, जबकि तीसरे मैच में भारत ने जीत का खाता खोला।
अब इनके बीच चौथा मुकाबला (IND vs AUS) 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाना है, जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की ही प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चलिए उससे पहले दोनों टीमों के स्क्वाड जान लेते हैं।
IND vs AUS चौथे टी20 के लिए भारत के स्क्वाड में हुआ बदलाव

गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 (IND vs AUS) के लिए भारत ने अपने स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। शुरूआती 3 टी20 में भी इतने ही खिलाड़ी शामिल थे लेकिन एक बदलाव हुआ है। जहां पहले तीन मैचों में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं थे, अब उनकी वापसी हुई है। वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया गया है, ताकि वो दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए चार दिवसीय मैच में खेल पाएं।
IND vs AUS चौथे टी20 के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने स्क्वाड IND vs AUS चौथे टी20 के लिए किया फेरबदल
भारत के खिलाफ चौथे टी20 (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड भी थोड़ा नजर आने वाला है। तेज गेंदबाज सीन एबॉट को रिलीज कर दिया गया है, ताकि वो शेफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा ले सकें। उनकी जगह बाएं हाथ के पेसर बेन ड्वार्शुइस को शामिल किया गया है।
वहीं, ओपनर ट्रेविस हेड को भी शेफील्ड शील्ड खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। एडम जम्पा के कवर के तौर पर शामिल तनवीर सांघा भी रिलीज किए गए हैं लेकिन वह चौथे टी20 से पहले वापस आ जाएंगे।
IND vs AUS चौथे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, महली बार्डमैन, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, एडम जंपा, तनवीर सांघा (कवर)
भारत की प्लेइंग 11 में चौथे टी20 के लिए हो सकते हैं 2 बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत के बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चौथे मैच (IND vs AUS) के लिए 2 बदलाव की संभावना नजर आ रही है। पहला बदलाव उपकप्तान शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन की वापसी से हो सकता है। बतौर ओपनर गिल ने अभी तक निराश ही किया है। ऐसे में गौतम गंभीर उपकप्तान को ड्रॉप कर संजू को दोबारा शामिल कर सकते हैं, जिन्हें तीसरे टी20 में प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था।
वहीं, दूसरा बदलाव शिवम दुबे के स्थान पर हो सकता है। उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है। दुबे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में फिट होकर वापसी कर रहे रेड्डी को मौका मिल सकता है।
IND vs AUS चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में भी 3 बदलाव संभव
भारत के खिलाफ चौथे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हो सकती है। मैक्सवेल तीसरे टी20 में नहीं खेले थे लेकिन अब उन्हें मौका मिल सकता है। उनके लिए किसी प्लेयर को बाहर करने की जरूरत नही पड़ेगी, क्योंकि ट्रेविस हेड के ना होने पर मैथ्यू शॉर्ट ओपनिंग कर सकते हैं और मैक्सवेल मिडिल ऑर्डर में आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा बदलाव सीन एबॉट की जगह बेन ड्वार्शुइस के रूप में हो सकता है। एबॉट के जाने से ड्वार्शुइस तेज गेंदबाजी विभाग को ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं, तीसरा बदलाव स्पिन विभाग में एडम जंपा के आने से हो सकता है। रिपोर्ट्स हैं कि जंपा चौथे टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में उनकी वापसी संभव है। उनके आने से मैथ्यू कुहनेमन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
चौथे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 कब और कहां खेला जाना है?
चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में कौन से 2 खिलाड़ी आ सकते हैं?
यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टी20 के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की घोषित, 8 हैंडसम बैचलर, तो 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका