IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और इसमें 2 मुकाबले शेष हैं। इसी कड़ी में सीरीज का चौथा मैच गुरुवार, 6 नवंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा, जो भारत के लिहाज से एक नया वेन्यू है।
हालांकि, चौथे टी20 से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव में तनातनी हो गई है। यह सब एक आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी को लेकर हो रहा है। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।
IND vs AUS चौथे टी20 में फ्लॉप इस खिलाड़ी को लेकर गंभीर और सूर्यकुमार में मतभेद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज पहले 3 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में चौथा मुकाबला काफी अहम होने वाला है और कप्तान सूर्यकुमार यादव उन खिलाड़ियों को चुनना चाहते हैं जो अच्छा कर रहे हों लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर अपने करीबी का समर्थन कर रहे हैं, जो पहले 3 मैचों में फ्लॉप रहा।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल हैं। गिल के बल्ले से पहले 3 मैचों में सिर्फ 57 रन आए हैं। इससे पहले एशिया कप में भी उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। लगातार खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार कड़ा फैसला लेकर चौथे टी20 में शायद गिल को ना खिलाना चाहें लेकिन लगता है कि गंभीर की मेहरबानी की वजह से शुभमन को ड्रॉप नहीं किया जाएगा।
गिल पर गंभीर की मेहरबानी का सैमसन भुगत रहे खामियाजा

गौतम गंभीर ने जब से टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला है, तब से शुभमन गिल की किस्मत चमक गई है। गिल को ऑल फॉर्मेट कप्तान माना जा रहा है और उन्हें टेस्ट और वनडे में कमान मिल भी चुकी है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद इस फॉर्मेट में भी उन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। यह सब गंभीर की वजह से हो रहा है। काफी सारे लोगों का मानना है कि टीम इंडिया में गिल की टी20 में जगह नहीं बनती है और बतौर ओपनर उनसे बेहतर संजू सैमसन के आंकड़े हैं।
संजू सैमसन ने ओपनिंग में ही अपने तीनों शतक लगाए हैं लेकिन जब से शुभमन गिल की वापसी हुई है तब से सैमसन को ओपनिंग करने को नहीं मिल रही है और उन्हें मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दिया गया। जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 3 मैचों में मौका मिला और फिर ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे में साफ मालूम चल रहा है कि गंभीर ने गिल पर जो मेहरबानी दिखाई है, उसकी कीमत सैमसन चुका रहे हैं।
शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल ने अपने करियर की शुरुआत 2023 में की थी। इसके कुछ समय बाद उन्हें सिर्फ टेस्ट और वनडे तक ही सीमित कर दिया गया और बीच में कभी-कभार सबसे छोटे फॉर्मेट में मौका दिया गया। हालांकि, अब गिल तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन गए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 31 मैचों में 28.22 की औसत और 140.85 की स्ट्राइक रेट से 762 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक हैं।
Gautam Gambhir and Shubman Gill were seen having a long intense discussion during the practice session.
The chat possibly about Gill’s T20 form, reflected his eagerness to improve and learn. With his work ethic and hunger to bounce back Gill looks determined to regain top form… pic.twitter.com/mJyl8GGmo5
— GillTheWill (@GillTheWill77) November 5, 2025
FAQs
IND vs AUS चौथे टी20 से सूर्यकुमार यादव किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 ड्रॉप करना चाहते हैं?
IND vs AUS चौथा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत में 2 तो ऑस्ट्रेलिया में 3 बड़े बदलाव, चौथे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने