IND vs AUS – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS) खेलने जा रही है। बता दे यह सीरीज कई मायनों में खास रहने वाली है, क्योंकि इसमें भारतीय टीम (Team India) के स्क्वॉड में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
जिसमें कि सबसे बड़ी खबर यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में सेलेक्टर्स ने दो तेजतर्रार पेसर्स – मयंक यादव और उमरान मलिक को टीम में जगह देने का मन बनाया है। तो चलिए इस पर विस्तार से चर्चा करते है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मयंक यादव की एंट्री
असल में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने 2024 आईपीएल (IPL) में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं। याद दिला दे उन्होंने 156.7 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर इतिहास रचा और लगातार 2 मैचों में मैन ऑफ द मैच बने।
Also Read – W,W,W,W,W,W…. 11 खिलाड़ी मिलकर भी नहीं बना पाए 2 रन, नेपाल के गेंदबाज़ों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
इतना ही नहीं, अपने T20 इंटरनेशनल डेब्यू पर उन्होंने एक मेडन ओवर फेंककर खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन चोटों से जूझने के बावजूद उनकी स्पीड और विकेट लेने की क्षमता उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) के लिए एक परफेक्ट विकल्प बनाती है।
उमरान मलिक: इंडिया का स्पीड गन
वहीं दूसरी और उमरान मलिक को दुनिया पहले ही इंडिया का स्पीड गन कह चुकी है। याद दिला दे उन्होंने 2022 आईपीएल (IPL) में 157 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
साथ ही इसके अलावा, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने एक T20 मैच में 5 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था। बता दे उमरान पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। मतलब की उनकी गति और पेस ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) जैसी तेज पिचों पर घातक साबित हो सकती है।
बुमराह को मिलेगा आराम
आपको बता दे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पिछले कुछ महीनों में लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। एशिया कप (Asia Cup) और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम का मुख्य हथियार रहने के बाद अब बोर्ड और टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देने की योजना बना रहे हैं।
क्योंकि आने वाले महीनों में भारत को लंबे घरेलू टेस्ट सीजन और वर्ल्ड कप की तैयारी भी करनी है। ऐसे में शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ IND vs AUS टी20 सीरीज में बुमराह की जगह नए चेहरों को मौका मिलेगा।
सूर्या पर कप्तानी की जिम्मेदारी
इस सीरीज (IND vs AUS) में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपे जाने की संभावना है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने टीम की कमान संभाली थी और शानदार परिणाम दिए थे। वहीं उप-कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम इंडिया का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, नीतिश कुमरा रेड्डी,मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक.
नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।
Also Read – Asia Cup के बीच टूर्नामेंट कप्तान बदलने को राजी हुए Coach Gambhir, Surya की जगह Gill को सौंप रहे जिम्मेदारी
FAQs
IND vs AUS टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेलेंगे?
मयंक यादव और उमरान मलिक को टीम इंडिया में क्यों शामिल किया गया है?