Posted inIndia vs Australia

IND vs AUS: बचे हुए 3 टी20 मैचों के लिए भारत की 2 अलग-अलग टीम घोषित, दोनों दल एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा

IND vs AUS: बचे हुए 3 टी20 मैचों के लिए India की 2 अलग-अलग टीम घोषित, दोनों दल एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (31 अक्टूबर) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है। सीरीज का पहला मैच बुधवार (29 अक्टूबर) को खेला गया था लेकिन बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इसी वजह से अभी तक दोनों ही टीमों के खाते में एक भी जीत नहीं है।

ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का ही प्रयास मेलबर्न में जीत का होगा। इस बीच आखिरी 3 टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) के 2 स्क्वाड सामने आ गए हैं, जो काफी अलग हैं।

तीसरे टी20 के लिए India ने 15 खिलाड़ियों को किया शामिल

IND vs AUS: बचे हुए 3 टी20 मैचों के लिए India की 2 अलग-अलग टीम घोषित, दोनों दल एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (India) को 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 2 नवंबर को बेलेरीव ओवल, होबार्ट में खेलना है। इस मैच के लिए भारतीय स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है। ये वही 15 खिलाड़ी हैं, जो पहले और दूसरे टी20 के लिए भी स्क्वाड का हिस्सा बनने में कामयाब रहे।

अब तीसरे टी20 के लिए भी इन्हीं पर ही भरोसा जताया गया है। कप्तानी की बागडोर सूर्यकुमार यादव ही संभालेंगे और उपकप्तान के रूप में उनका साथ शुभमन गिल देते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत (India) का स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

चौथे और पांचवें टी20 के लिए बदला भारत (India) का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (India) को चौथा टी20 6 नवंबर को बिल पिप्पेन ओवल, गोल्ड कोस्ट में खेलना है। वहीं, पांचवां व आखिरी टी20 गाबा, ब्रिस्बेन में होगा। इन दोनों मैचों के लिए भी टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। हालांकि, तीसरे टी20 की तुलना में इसमें बदलाव है, क्योंकि स्क्वाड में 15 नहीं, बल्कि 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को चोट के कारण तीसरे टी20 के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया लेकिन आखिरी दो मैचों के लिए वह फिट हो गए हैं। बीसीसीआई ने नितीश के सिर्फ पहले तीन मुकाबलों से बाहर होने की जानकारी दी थी। ऐसे में नितीश को चौथे और पांचवें टी20 के स्क्वाड में जगह मिल गई है। उनके आने से भारत के पास पेस ऑलराउंडर के लिए दो विकल्प हो गए हैं, क्योंकि शिवम दुबे भी टीम में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवें टी20 के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी

ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में भी कई फेरबदल

एशेज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया भी अपने खिलाड़ियों को रोटेट करने की प्रक्रिया अपना रहा है। इसी वजह से भारत (India) के खिलाफ पहले दो टी20 का हिस्सा रहने वाले जोश हेजलवुड आखिरी के तीन मैचों में शामिल नहीं होंगे। सीन एबॉट भी तीसरे मैच के बाद स्क्वाड से रिलीज कर दिए जाएंगे।

आखिरी के तीन मैचों के लिए ग्लेन मैक्सवेल और युवा महली बार्डमैन को जगह दी गई है। वहीं, अंतिम दो टी20 के लिए बेन ड्वार्शिस भी स्क्वाड में नजर आएंगे।

तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बार्डमैन, टिम डेविड, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और तनवीर सांघा

चौथे और पांचवें टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, महली बार्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और तनवीर सांघा

FAQs

भारत के अंतिम 3 टी20 के लिए 2 अलग-अलग स्क्वाड क्यों हैं?
भारत के अंतिम 3 टी20 के लिए 2 अलग-अलग स्क्वाड ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की वजह से हैं।
भारत को आखिरी 3 टी20 कब खेलने हैं?
भारत को आखिरी 3 टी20 2, 6 और 8 नवंबर को खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: होबार्ट में होने वाले तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!