Posted inIndia vs Australia

IND vs AUS: चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोच गंभीर की फेवरेट KKR के 4 खिलाड़ियों को जगह

IND vs AUS: चौथे टी20 के लिए India की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोच गंभीर की फेवरेट KKR के 4 खिलाड़ियों को जगह

India’s Playing 11 For 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच गुरुवार, 6 नवंबर को होना है। इस मैच का वेन्यू गोल्ड कोस्ट है, जहां पर ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ है। वहीं, टीम इंडिया ने तो एक भी मैच इस वेन्यू पर नहीं खेला है।

सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और दोनों ही टीमों का प्रयास बढ़त लेने का होगा। चौथे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

गोल्ड कोस्ट टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 पर सभी की नजर

IND vs AUS: चौथे टी20 के लिए India की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोच गंभीर की फेवरेट KKR के 4 खिलाड़ियों को जगह

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों में अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया लेकिन तीसरे टी20 में चेंज देखने को मिले। जहां विकेटकीपर संजू सैमसन को ड्रॉप कर दिया गया, वहीं हर्षित राणा और कुलदीप यादव को भी बेंच पर ही रहना पड़ा। संजू की जगह टीम इंडिया ने जितेश शर्मा को मौका दिया। जबकि हर्षित की जगह अर्शदीप और कुलदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर खेले।

इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारत को तीसरे टी20 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, तीसरे टी20 में कुछ का प्रदर्शन काफी खराब भी रहा, इसी वजह से चौथे टी20 में किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं, इस पर सभी की नजर बनी हुई है।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 सामने आ गई है, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर ने 4 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनका नाता कोलकाता नाइट राइडर्स से है।

गंभीर ने चौथे टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 में KKR के इन 4 खिलाड़ियों को दिया मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 के लिए गौतम गंभीर ने प्लेइंग 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स से ताल्लुख रखने वाले जिन 4 खिलाड़ियों को मौका दिया है, वो शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती हैं। गिल आईपीएल में 2018 से 2021 तक कोलकाता की टीम का हिस्सा थे। वहीं, सूर्यकुमार 2014 से 2017 तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड में शामिल थे। जबकि रिंकू और वरुण अभी भी केकेआर में शामिल हैं।

शुभमन गिल को गौतम गंभीर का पूरा समर्थन है, इसी वजह से उन्हें खराब प्रदर्शन के बावजूद चौथे टी20 में मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं, सूर्यकुमार यादव तो कप्तान ही हैं। ऐसे में उनका प्लेइंग 11 से बाहर बैठना मुश्किल ही है। रिंकू सिंह को शिवम दुबे की जगह शामिल किया जा सकता है। दुबे का प्रदर्शन अभी तक साधारण ही रहा है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती नियमित रूप से प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं।

ये खिलाड़ी भी चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में शामिल!

चौथे टी20 में ओपनर अभिषेक शर्मा एक बार फिर से भारत की पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं। तिलक वर्मा का भी खेलना तय है। वहीं, विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को एक बार फिर से मौका मिल सकता है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर नहीं बिठाया जा सकता, क्योंकि टीम इंडिया के पास स्क्वाड में दोनों का कोई विकल्प नहीं है।

अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। ऐसे में गोल्ड कोस्ट में उनकी भी खेलने की दावेदारी मजबूत है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 कब खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 6 नवंबर को खेला जाना है।
चौथे टी20 में गंभीर ने KKR के किन प्लेयर्स को मौका दिया है?
गंभीर ने KKR के मौजूदा और पूर्व प्लेयर्स को मिलाकर कुल 4 खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसमें गिल, सूर्या, रिंकू और वरुण शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: वैभव, अभिषेक, प्रियांश, नेहाल, नमन धीर….. राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए Team India का हुआ ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!