Posted inIndia vs Australia

IND vs AUS Live Streaming Details: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज फ्री में देखने का मौका! जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच

IND vs AUS

IND vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 14 अक्टूबर को टेस्ट सीरीज समाप्त की और फिर 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं। हालांकि, सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होनी है। इसके बाद अगले दो मैच एडिलेड और सिडनी में 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

7 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया वापसी करती आएगी नजर

IND vs AUS

भारतीय टीम को वनडे फॉर्मेट में खेलते देखने के लिए फैंस की आँखें तरस गई थीं। टीम इंडिया ने 7 महीने से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। 9 मार्च को हुए फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात दी थी। इसके बाद से ही इस प्रारूप से टीम इंडिया दूर है। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से यह सूखा खत्म हो जाएगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी IND vs AUS ODI सीरीज से हो रही है वापसी

भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट में वापस नजर आने के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी रिटर्न हो रहा है। इन दोनों ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसी वजह से अब ये सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं। इसी वजह से लंबे समय से मैदान से दूर रहने वाले रोहित-विराट को एक्शन में देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं। इन दोनों का ही प्रयास अच्छा प्रदर्शन करते हुए, अपने आलोचकों को जवाब देने का होगा।

शुभमन गिल की वनडे कप्तानी का IND vs AUS सीरीज से होगा आगाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही इस फॉर्मेट में भी टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप शुरू हो जाएगी। गिल को 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, नया वनडे कप्तान बनाया गया है। उन्होंने दिग्गज रोहित शर्मा की जगह ली है, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। देखना होगा कि रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों को गिल बतौर कप्तान कैसे मैनेज करते हैं।

IND vs AUS वनडे सीरीज को भारत में कैसे देख पाएंगे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि, सभी के लिए ऑस्ट्रेलिया में जाकर मैच देखना संभव नही होगा। इसी वजह से काफी बड़ी मात्रा में भारतीय फैंस अपने टीवी और मोबाइल पर ही इसका मजा लेते नजर आएंगे।

हम बता दें कि अगर आप टीवी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को चुनना होगा। वहीं, मोबाइल और लैपटॉप पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की स्ट्रीमिंग के लिए जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट का सहारा लेना होगा।

IND vs AUS वनडे सीरीज का फ्री में कैसे ले पाएंगे मजा?

ऊपर हमने जो भी प्लेटफॉर्म भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को देखने के लिए बताए वो फ्री नहीं हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अपने अलग चार्ज हैं। वहीं, जियो हॉटस्टार का भी सब्सक्रिप्शन पेड है। हालांकि, आप IND vs AUS वनडे सीरीज का मजा फ्री में भी ले सकते हैं, क्योंकि दूरदर्शन अपने स्थलीय नेटवर्क पर डीडी नेशनल और डीडी स्पोर्ट्स पर मुफ्त सीधा प्रसारण करेगा। हालांकि, यह लाइव प्रसारण केबल या डीटीएच सेवाओं पर उपलब्ध नहीं होगा। इसके लिए आपके पास फ्री डिश होना जरूरी है।

IND vs AUS वनडे सीरीज के मैच कितने बजे से शुरू होंगे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के मुकाबलों के शुरू होने के समय की बात की जाए तो भारतीय फैंस सुबह 9 बजे से मुकाबलों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। वहीं, टॉस आधा घंटा पहले यानी सुबह 8:30 बजे होगा। ऐसे में फैंस को दिन में ही पूरा मजा मिल जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख समय (IST) स्टेडियम
पहला वनडे 19 अक्टूबर 2025 सुबह 09:00 बजे पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 सुबह 09:00 बजे एडीलेड ओवल, एडीलेड
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर 2025 सुबह 09:00 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

FAQs

IND vs AUS वनडे सीरीज को फ्री में कैसे देख सकते हैं?
IND vs AUS वनडे सीरीज को दूरदर्शन के द्वारा डीडी नेशनल और डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री टेलीकास्ट किया जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब से हो रही है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: चयनकर्ताओं ने उड़ाई सबकी नींद, पर्थ पहुंचते ही टीम में किए 3 अहम बदलाव, नई टीम की घोषित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!