Posted inIndia vs Australia

IND vs AUS: नए नवेले कप्तान शुभमन गिल की ये गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी, पहले ODI में 7 विकेट से हारा भारत

IND vs AUS: New captain Shubman Gill's mistake cost Team India dearly, India lost the first ODI by 7 wickets.

IND vs AUS 1st Odi: बतौर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर्थ में अपना पहला वनडे मैच खेलते नजर आए और उम्मीद थी कि टीम इंडिया (Team India) एक बेहतरीन जीत दर्ज करेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से एकतरफ़ा हार का सामना करना पड़ा। तो आइए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बात करते हैं और साथ ही साथ जानेंगे कि क्या रही ऐसी गलती, जिस वजह से टीम इंडिया हार गई।

7 विकेट से मिली भारत को हार

IND vs AUS 1st Odi

ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में 19 अक्टूबर को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग कर ऑस्ट्रेलिया को DLS के जरिए 131 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में 7 विकेट रहते चेस कर लिया और मुकाबला जीत सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे मिशेल मार्श, जिन्होंने नाबाद 46 रन की पारी खेली।

भारत ने बनाए थे 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन

सुबह जब टॉस उछला तो वह गिरा ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिशेल मार्श के पक्ष में और उन्होंने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। लगातार बरसात के आने-जाने के वजह से खेल में काफी दिक्कत परेशानी हुई और ओवर को घटाकर 26 करना पड़ा। इस दौरान इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए।

भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल के बल्ले से 31 रनों की पारी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड दो, मिचेल ओवन दो और मैथ्यू कुहनेमैन भी दो विकेट लेने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…… 707 मिनट तक क्रीज पर ‘सर जडेजा’ का कब्जा! 29 चौके-7 छक्कों से रणजी में खेली 331 रन की ऐतिहासिक पारी

21.1 ओवर में जीता मैच

DLS के जरिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 131 रनों का लक्ष्य मिला और इस टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 21.1 ओवर में 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान मिशेल मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेली। वहीं जोशुआ फिलिप ने भी 37 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह एक वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

इस वजह से मिली भारत को हार

बता दें कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के हारने के पीछे कप्तान शुभमन गिल का भी काफी बड़ा हाथ रहा। कप्तान अटैकिंग बोलिंग चेंज करते नजर नहीं आए और न ही उन्होंने फील्ड पोजिशन कम रनों के हिसाब से लगाई। इसके अलावा बल्लेबाजों को भी सही क्रम में नहीं भेजा, जिस वजह से थोड़ी दिक्कत हुई। अगर वाशिंगटन सुंदर से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को भेजा जाता तो शायद थोड़े और बन सकते थे।

23 तारीख को खेला जाएगा दूसरा मैच

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। मालूम हो कि जब इस मैदान पर लास्ट टाइम दोनों टीमों की वनडे में टक्कर हुई थी तो उसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। हालांकि वह मुकाबला भी काफी क्लोज गया था। ऐसे में एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

FAQs

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच किसने जीता?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 विकेट से जीत लिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में होगा।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 ODI के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की 15-18 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB से खेले 8 खिलाड़ियों को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!