Posted inIndia vs Australia

IND vs AUS: सिडनी ODI के लिए नई टीम घोषित, हेड कोच ने आधी रात को घर से बुलाए 2 मैच विनर खिलाड़ी

IND vs AUS: सिडनी ODI के लिए नई टीम घोषित, हेड कोच ने आधी रात को घर से बुलाए 2 मैच विनर खिलाड़ी

IND vs AUS Sydney ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। 3 मैचों की सीरीज के पहले 2 वनडे में ऑस्ट्रेलिया का दम देखने को मिला, इसी कारण से टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल गई और मेजबानों ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस तरह टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

एडिलेड में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने चटाई धूल

IND vs AUS: सिडनी ODI के लिए नई टीम घोषित, हेड कोच ने आधी रात को घर से बुलाए 2 मैच विनर खिलाड़ी

पर्थ में हार झेलने के बाद, उम्मीद थी कि टीम इंडिया एडिलेड वनडे (IND vs AUS, Adelaide ODI)में वापसी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली शुरुआत में ही आउट हो गए। इसके बाद, रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) ने शतकीय साझेदारी से पारी को संभाला।

अक्षर पटेल ने भी 44 रनों कि पारी खेली। वहीं, आखिरी में हर्षित राणा ने नाबाद 24 और अर्शदीप सिंह ने 13 रन बनाकर भारत के स्कोर को 50 ओवर में 264/9 तक पहुंचाने का काम किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने कुछ अहम विकेट गंवाए लेकिन पहले मैथ्यू शॉर्ट 74 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। वहीं, फिर कूपर कोनोली ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 265/8 पर लाकर जीत दिला दी।

IND vs AUS सिडनी वनडे के लिए स्क्वाड में हुई 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से स्क्वाड में बदलाव की जानकारी सामने आई है और एक टीम ने 2 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। आप सोच रहे होंगे कि किस टीम ने सिडनी वनडे से पहले ऐसा किया है, तो बता दें कि यह टीम भारत नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने IND vs AUS सिडनी वनडे से पहले अहम फैसला लेते हुए ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स और बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन को शामिल किया है। कुहनेमन पहले वनडे में खेले थे लेकिन फिर एडम जम्पा के वापस आने पर उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था।

जैक एडवर्स को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है, वो 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर लखनऊ में दूसरे चार दिवसीय मैच में 88 रन बनाए और फिर कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी करते हुए दूसरे वनडे में 56 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वहीं, तीसरे मैच में 75 गेंदों पर 89 रन बनाए।

मार्नस लाबुशेन IND vs AUS सिडनी वनडे के लिए नहीं होंगे उपलब्ध

ऑस्ट्रेलिया ने जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू कुहनेमन को सिडनी वनडे के लिए शामिल करने के साथ ही बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। लाबुशेन को सीरीज की शुरुआत से पहले स्क्वाड में नहीं चुना गया था लेकिन फिर कैमरन ग्रीन के पर्थ वनडे से पहले चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर होने की वजह से लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया था।

हालांकि, अब मार्नस लाबुशेन को क्वींसलैंड के शेफील्ड शील्ड मुकाबले की तैयारी के लिए रिलीज कर दिया गया है, जो मंगलवार को गाबा में न्यू साउथ वेल्स के साथ शुरू होगा। लाबुशेन काफी अच्छी फॉर्म में हैं और एशेज के लिए चुने जाने की रेस में भी शामिल हैं।

IND vs AUS सिडनी वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

FAQs

IND vs AUS सिडनी वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किन 2 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जोड़ा है?
IND vs AUS सिडनी वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जैक एडवर्ड्स और मैथ्यू कुहनेमन को स्क्वाड में जोड़ा है।
भारत के खिलाफ सिडनी वनडे से मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया ने क्यों रिलीज कर दिया है?
भारत के खिलाफ सिडनी वनडे से मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड गेम की तैयारी करने के लिए स्क्वाड से रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टूरिस्ट बनकर रह गए हैं ये 4 खिलाड़ी, कप्तान गिल नहीं देना चाहते इन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग XI में मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!