Posted inIndia vs Australia

IND vs AUS: कैनबरा टी20 में गिल-अभिषेक नहीं बल्कि ये सुपरहिट जोड़ी करेगी भारत के पारी की शुरूआत

IND vs AUS: कैनबरा टी20 में गिल-अभिषेक नहीं बल्कि ये सुपरहिट जोड़ी करेगी भारत के पारी की शुरूआत

IND vs AUS Canberra T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस सीरीज के पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मुकाबले हुए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।

वनडे में भारत के लिए रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी नजर आई थी लेकिन टी20 में इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। सभी को लग रहा है कि एक बार फिर से गिल और अभिषेक शर्मा साथ नजर आएंगे लेकिन इसमें बदलाव भी हो सकता है।

IND vs AUS कैनबरा टी20 में गिल-अभिषेक की जोड़ी नहीं आएगी नजर!

IND vs AUS: कैनबरा टी20 में गिल-अभिषेक नहीं बल्कि ये सुपरहिट जोड़ी करेगी भारत के पारी की शुरूआत

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया। इसके बाद, शुभमन को अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत का भी मौका मिला। हालांकि, इन दोनों की जोड़ी एशिया कप के दौरान कुछ खास सफल नहीं रही। खासतौर पर गिल का परफॉरमेंस उतना अच्छा नहीं रहा था।

ऐसे में कैनबरा टी20 में भारत के पास ऐसी भी ओपनिंग जोड़ी का विकल्प है, जो अभिषेक-शुभमन से ज्यादा आक्रामक है। इसी वजह से शायद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टी20 में हमें इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी देखने को ना मिले।

IND vs AUS कैनबरा टी20 में अभिषेक के साथ इस खिलाड़ी को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर संजू सैमसन ओपनिंग करते थे। उन्हें एक तूफानी खिलाड़ी माना जाता है और उनके तीनों ही शतक ओपनिंग करते हुए आए हैं। गिल जहां शुरुआत में कुछ समय लेते हैं, वहीं सैमसन को पहली ही गेंद से बड़ा शॉट खेलने के लिए जाना जाता है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं और उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई भी है। ऐसे में भारत को तेज शुरुआत की जरूरत होगी, ताकि बाद वाले बल्लेबाजों की राह आसान हो सके। इसी वजह से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी हमें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कैनबरा टी20 में टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत करती नजर आ सकती है।

कैनबरा में IND vs AUS टी20 से पहले भारतीय टीम ने अभ्यास किया शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टी20 के लिए अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में आज भारतीय टीम के खिलाफ अभ्यास करते नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सभी सामने आईं।

वहीं, बीसीसीआई ने भी अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी करने में लगे हुए हैं। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए।

बता दें कि कैनबरा में भारत ने टी20 में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और सिर्फ 1 ही मुकाबला खेला है। हालांकि, इस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी थी और उसने 11 रन से जीत हासिल की थी। यह मैच 2020 में हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में कितने मैच खेले जाने हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में 5 मैच खेले जाने हैं।

यह भी पढ़ें: लंदन में घर बसाने वाले खिलाड़ी को मौका, गिल कप्तान, ODI सीरीज खेलने इंग्लैंड रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!