Posted inIndia vs Australia

IND vs AUS: पर्थ वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 का प्लेइंग, 2023 वर्ल्ड कप वाले इन-इन खिलाड़ियों को मौका

IND vs AUS

IND vs AUS ODI Series 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच क्रिकेट का सबसे बड़े मुक़ाबले की शुरुआत होने जा रही रही हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 19 अक्टूबर को पर्थ में होने जा रहा हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को कोई नहीं भूल सकता, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। अब वही टीमें फिर आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार चेहरों और रणनीतियों दोनों में काफी बदलाव दिखाई देंगे।

आज हम बात करेंगे दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों की जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था और वही खिलाड़ी पर्थ में पहले वनडे की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। आइये जानते हैं कौन कौन होंगे वो खिलाड़ी ?

भारत की बदली हुई टीम: नई कप्तानी और नई सोच

This is the strongest Indian ODI team in history': Dinesh Karthik drops staggering statement ahead of World Cup semis | Cricket

भारत की टीम ने 2023 विश्व कप के बाद से अपने संयोजन में कई बड़े बदलाव किए हैं। उस समय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अब पर्थ वनडे में टीम की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है। यह बदलाव भारतीय क्रिकेट में नई पीढ़ी के नेतृत्व की ओर इशारा करता है। शुभमन गिल अब न केवल ओपनर के रूप में, बल्कि कप्तान के रूप में भी टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

फाइनल में खेलने वाली टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े नाम थे। लेकिन इस बार टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। जडेजा, बुमराह और शमी को इस सीरीज में नहीं चुना गया हैं , जबकि सूर्यकुमार यादव को रोटेशन नीति के तहत बाहर रखा गया है।

इनकी जगह टीम में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो टीम को नई ऊर्जा देंगे। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला है, जो अपनी तेज़ गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

2023 फाइनल की झलक, लेकिन रणनीति नई

अगर दोनों टीमों की तुलना 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से करें तो भारत की कोर स्ट्रक्चर में कुछ खिलाड़ियों की निरंतरता स्पष्ट दिखती है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज — ये छह खिलाड़ी उस फाइनल का हिस्सा भी थे और अब भी टीम में मौजूद हैं। फर्क बस इतना है कि अब टीम की रणनीति अधिक प्रयोगात्मक दिख रही है।

शुभमन गिल का कप्तान बनना इस बात का संकेत है कि भारत 2027 विश्व कप की दिशा में सोचना शुरू कर चुका है। श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाकर टीम प्रबंधन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अब अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं में भी नेतृत्व की क्षमता देखना चाहता है। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर टीम को बैलेंस देंगे, वहीं अर्शदीप सिंह और सिराज की जोड़ी तेज़ गेंदबाजी में नई धार लाएगी।

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की नई पीढ़ी होगी सामने

ऑस्ट्रेलिया की टीम अब पूरी तरह बदली हुई नज़र आ रही है। 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और अन्य सीनियर खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। वॉर्नर ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जबकि स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है।

अब टीम की कमान मिशेल मार्श के हाथों में है, जबकि पैट कमिंस इस सीरीज़ से आराम पर हैं। ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों के साथ कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और एलेक्स कैरी जैसे नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। यह साफ़ दिखाता है कि ऑस्ट्रेलिया अब अपनी नई पीढ़ी की टीम तैयार कर रहा है, जो भविष्य के बड़े टूर्नामेंट्स की रीढ़ साबित हो सकती है।

IND vs AUS: 19 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, जबकि दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और तीसरा व अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होगी, जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है।

पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई द्विपक्षीय सीरीज ने फैंस को रोमांच से भर दिया है, और इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI (पहला वनडे, पर्थ)

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख समय
पहला वनडे 19 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे

ये भी पढ़े : एशिया कप 2027 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आया सामने, MI के 4 और RCB के 3 खिलाड़ी शामिल

FAQS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ 2025 कब और कहां खेली जाएगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जाएगी। पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा 23 अक्टूबर और तीसरा व निर्णायक मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इस वनडे सीरीज़ में भारत का कप्तान कौन है?

इस सीरीज़ में भारत की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!