IND vs AUS Perth ODI: टीम इंडिया (Team India) की वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है और उसने मेहमानों का सफाया करते हुए 2-0 से जीत हासिल की है। भारत ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में हराया। अब सभी का ध्यान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इसी महीने शुरू होना है, जिसके लिए टीम इंडिया 15 अक्टूबर को रवाना होने वाली है। सभी खिलाड़ी दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में व्हाइट बॉल के मुकाबले खेलेगी Team India
भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही 5 मैच खेले थे लेकिन इस बार व्हाइट बॉल के मुकाबले खेले जाएंगे, क्योंकि दौरे पर टीम इंडिया (Team India Tour of Australia)को 3 वनडे और 5 टी20 ही खेलने हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। इसके बाद, दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।
वनडे सीरीज के बाद, टी20 का रोमांच शुरू होगा और 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद, टीम इंडिया का दूसरा टी20 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है। तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। वहीं, चौथा टी20 6 नवंबर को गोल कोस्ट में होगा, जबकि पांचवां व आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वजह से वनडे सीरीज पर सभी का फोकस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का हाइप काफी ज्यादा है, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को वापसी को तैयार हैं। दरअसल, रोहित और विराट को बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना है। ये दोनों टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं, इसी वजह से 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने के बाद से ही भारत के लिए खेलते हुए नहीं नजर आए हैं।
ऐसे में अब इनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में होने वाली है। 19 अक्टूबर को पर्थ वनडे में ये दोनों ही खिलाड़ी हमें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे जानकार फैंस को निराशा हो सकती है।
बारिश की वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी का बढ़ सकता है इंतजार
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में होने वाले वनडे मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच की शुरुआत लोकल समयानुसार सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे) से होनी है। एक्यूवेदर के अनुसार, पर्थ में 18 अक्टूबर की रात और मैच वाली सुबह भी बारिश की संभावना है।
ऐसे में अगर तेज बारिश हुई तो फिर मुकाबले के शुरू होने में देरी हो सकती है। हालांकि, राहत की बात यह है कि सुबह के बाद, बारिश की संभावना ना के बराबर है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। फैंस चाहेंगे कि अगर बारिश का खलल देखने को मिले तो मैच के शुरू होने में ज्यादा विलम्ब ना हो।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
समय (भारतीय समयानुसार)
|
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | पर्थ | सुबह 9 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडिलेड | सुबह 9 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी | सुबह 9 बजे |