Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के करियर की उलटी गिनती शुरू हो गई है। रोहित ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह दिया है लेकिन अभी वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उनका लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है।
हालांकि, इसके लिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल रोहित ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।
Rohit Sharma के लिए एडिलेड वनडे है बेहद अहम
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बनाया था लेकिन इसके बाद से नेशनल टीम से दूर थे, क्योंकि इस दौरान कोई वनडे मैच नहीं हुआ। अब उन्होंने 7 महीने बाद वापसी की है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में उनका बल्ला नहीं चला। रोहित को देखकर ऐसा लगा कि उनके अंदर गेम टाइम की कमी नजर आ रही है। इसी वजह से जोश हेजलवुड की उछाल लेती गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं दिखा और वह कैच आउट हो गए।
इस तरह रोहित शर्मा की पारी का अंत 8 रन पर हो गया। अब सभी की नजर 23 अक्टूबर को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे पर है, क्योंकि इस मुकाबले में एक बार फिर फोकस रोहित के प्रदर्शन पर रहने वाला है। हालांकि, इस मैदान पर उनका परफॉरमेंस कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से उनके फैंस की चिंता आंकड़ों को देखकर बढ़ सकती है।
एडिलेड के मैदान पर 12 साल की नाकामी पड़ सकती है Rohit Sharma को भारी
रोहित शर्मा का वनडे मुकाबलों में एडिलेड के मैदान पर काफी साधारण रिकॉर्ड (Rohit Sharma’s ODI Record At Adelaide) है। उन्होंने इस मैदान पर अपना पहला मैच 2008 में खेला था और आखिरी बार 2019 में नजर आए थे।
इन 12 सालों में रोहित के बल्ले से कुछ खास पारियां देखने को नहीं मिली। उन्होंने 6 वनडे खेले और 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई।
HITMAN NEEDS TO DELIVER ⏳
Rohit Sharma will be eager to turn his record around at the Adelaide Oval when India takes on Australia in the 2nd ODI tomorrow. pic.twitter.com/8tawGU8Hit
— Cricket.com (@weRcricket) October 22, 2025
ऐसे में आंकड़ों से जाहिर होता है कि एडिलेड का मैदान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए वनडे में कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से अगले मैच में उनके ऊपर ज्यादा दबाव रहने वाला है, क्योंकि अगर वह नाकाम रहे तो फिर कोच गौतम गंभीर को उन्हें ड्रॉप करने का मौका मिल जाएगा।
यशस्वी को रोहित की जगह India की प्लेइंग 11 में सिडनी वनडे के लिए चुन सकते हैं गंभीर
गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर रखा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हर एक मैच और सीरीज में किए प्रदर्शन का आंकलन किया जाएगा। इसी वजह से पर्थ के बाद, अगर रोहित एडिलेड में भी नाकाम रहे तो 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले जाने वाले वनडे सीरीज के तीसरे व आखिरी मैच में हमें बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में धूम मचा रखी है लेकिन उन्हें वनडे फॉर्मेट से दूर रखा गया है और अभी तक सिर्फ 1 ही वनडे अपने करियर में खेले हैं। हालांकि, अब रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन उनके लिए राह तैयार करने का काम कर सकता है।
एडिलेड में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को उनसे काफी देर बातचीत करते हुए भी देखा गया। इससे संकेत मिल रहे हैं कि शायद जल्द ही जायसवाल को मैदान में उतरा जा सकता है।
FAQs
रोहित शर्मा ने एडिलेड के मैदान पर खेले वनडे मैचों में कितने रन बनाए हैं?
रोहित शर्मा ने एडिलेड के मैदान पर अपना आखिरी वनडे कब खेला था?
यह भी पढ़ें: सरफराज-करुण-शमी की वापसी, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 14 सदस्यीय टीम फिक्स