Posted inIndia vs Australia

अंतिम 2 ODI के लिए चयनकर्ताओं ने नई टीम का किया ऐलान, 3 प्लेयर्स को घर से भेजा बुलावा

IND vs AUS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर भारत की मेजबानी कर रहा है। यह पिछले एक साल में दूसरा मौका है, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई है। इससे पहले भारत पिछले साल नवंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आया था, जिसका समापन इस साल की शुरुआत में हुआ था।

अब ऑस्ट्रेलिया को भारत की मेजबानी सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए करनी है। इस दौरान दोनों के बीच 8 मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 में टक्कर लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

IND vs AUS

IND vs AUS मैचों में फैंस की रूचि काफी रहती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ अपने घर 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हुई और अगले दो मुकबले 23 और 25 अक्टूबर को क्रमशः एडिलेड और सिडनी में खेले जाने हैं।

इसके बाद, 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत कैनबरा में होगी। फिर 31 अक्टूबर को मेलबर्न में सीरीज का दूसरा टी20 खेला जाएगा। 2 नवंबर को तीसरा टी20 होबार्ट में और 6 नवंबर को चौथा टी20 गोल्ड कोस्ट में होगा। वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

IND vs AUS पर्थ वनडे के स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं मौजूद

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही अपना स्क्वाड घोषित कर दिया था लेकिन फिर उसकी मुश्किलें बढ़ गईं और इसी वजह से उसे पर्थ में कुछ बदलाव के साथ नजर आना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में पहले विकेटकीपर जोश इंग्लिस, लेग स्पिनर एडम जम्पा और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन शामिल थे।

हालांकि, फिर अपडेट आया कि जोश इंग्लिस अपनी इंजरी से ठीक नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। वहीं, एडम जम्पा की पत्नी फिर से प्रेग्नेंट हैं, इसी वजह से लेग स्पिनर ने पहले मैच से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद, कैमरन ग्रीन के इंजर्ड होने की खबर आई और एहतियात के तौर पर उन्हें सीरीज में नहीं खिलाने का फैसला किया गया।

जोश इंग्लिस की इंजरी के कारण जोश फिलिपे को मौका मिला। वहीं एडम जम्पा के स्थान पर मैथ्यू कुहनेमन आए। जबकि कैमरन ग्रीन की जगह मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया।

इन तीनों के अलावा एलेक्स कैरी भी पर्थ वनडे के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड की घोषणा के समय ही बताया था कि कैरी शेफील्ड शील्ड मैच खेलने के कारण पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

IND vs AUS पर्थ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेज़लवुड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन

पर्थ वनडे से अलग होगा ऑस्ट्रेलिया का IND vs AUS सीरीज के शेष दो वनडे के लिए स्क्वाड

भारत के खिलाफ पर्थ में भले ही ऑस्ट्रेलिया को अपने स्क्वाड के कई प्रमुख खिलाड़ियों की कमी का सामना करना पड़ा लेकिन शेष दो वनडे में ऐसा नहीं होगा। एलेक्स कैरी और एडम जम्पा अंतिम दो वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। कैरी के वापस आने के बावजूद जोश इंग्लिस की इंजरी को देखते हुए जोश फिलिपे को दूसरे वनडे के लिए स्क्वाड में रखे जाने की पूरी उम्मीद है।

वहीं, जम्पा की वापसी से मैथ्यू कुहनेमन को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जोश इंग्लिस का दूसरे वनडे में खेलना मुश्किल है लेकिन उनके तीसरे मैच के लिए फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसलिए उन्हें स्क्वाड में शामिल रखा जा सकता है लेकिन दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

IND vs AUS वनडे सीरीज के शेष दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), कूपर कोनोली, जोश फिलिपे (विकेटकीपर, दूसरे वनडे के लिए), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर, तीसरे वनडे के लिए), मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेज़लवुड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा

नोट: IND vs AUS वनडे सीरीज के शेष दो मैचों के लिए हमें ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड अभी तक के जो अपडेट रहे हैं, उसके आधार पर बताया है।

FAQs

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के शेष दो मैच कब खेलने हैं?
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के शेष दो मैच 23 और 25 अक्टूबर को खेलने हैं।
IND vs AUS वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श क्यों संभाल रहे हैं?
IND vs AUS वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श नियमित कप्तान पैट कमिंस के चोटिल होने की वजह से संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Live Streaming Details: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज फ्री में देखने का मौका! जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!