Shubman Gill’s Replacement For 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। सीरीज का चौथा मैच 10 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला गया, जिसमें भारत ने 48 रनों से जीत हासिल की।
इस मुकाबले में भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उनकी आलोचना हो रही है। माना जा रहा है कि गिल की जगह बाहर बैठे खूंखार बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।
गोल्ड कोस्ट में Shubman Gill ने की काफी धीमी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 टी20 में नाकाम रहने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) पर प्रदर्शन का काफी दबाव था, क्योंकि उनकी वजह से ओपनिंग में अच्छा करने वाले संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ रहा है। ऐसे में गिल से उम्मीद थी कि वो गोल्ड कोस्ट टी20 में अपने आलोचकों को जवाब देंगे। गिल ने अच्छी शुरुआत भी की लेकिन फिर धीमे हो गए और फिर 39 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हो गए।
शुभमन गिल (Shubman Gill) की धीमी पारी के कारण काफी आलोचना हो रही है। हालांकि, पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी लेकिन फैंस का मानना है कि गिल के कारण भारत आक्रामक अप्रोच के बजाए फिर से अपने पुराने अप्रोच की तरफ जा रहा है, जो सही नहीं है। गिल को टी20 में तेजी से बल्लेबाजी करने में परेशानी आ रही है और उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है।
एशिया कप में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला नहीं चला था और टूर्नामेंट के दौरान खेली अपनी 7 पारियों में सिर्फ 127 रन ही स्कोर कर पाए थे। इसी वजह से लगातार मौके मिलने पर फ्लॉप होने वाले गिल को अब बाहर करने की मांग की जा रही है। ऐसे में 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होने वाले मुकाबले में गिल की जगह किसी अन्य को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, यह खिलाड़ी संजू सैमसन नहीं, बल्कि कोई और है।
ये खूंखार बल्लेबाज पांचवें टी20 में शुभमन गिल को कर सकता है रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में शनिवार को खेले जाने सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह की एंट्री शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह हो सकती है, जिनका टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। रिंकू ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टी20 में 34 मैचों की 25 पारियों में 42.30 की औसत और 161.76 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। इसके बावजूद रिंकू को काफी समय से लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं।
अब गिल का खराब प्रदर्शन रिंकू के लिए मौका बन सकता है। हालांकि, रिंकू एक फिनिशर हैं। ऐसे में गिल के बाहर होने की स्थिति में कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद या फिर किसी अन्य बल्लेबाज को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए चुनना होगा, जो कि मुश्किल काम नहीं है। इसकी बड़ी वजह है कि टीम इंडिया लगातार प्रयोग कर रही है और ओपनिंग को लेकर भी बदलाव हो सकता है।
FAQs
पांचवें टी20 में शुभमन गिल की जगह किस बल्लेबाज को मौका मिल सकता है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 कब खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज के साथ टी20 की भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या कप्तान, हार्दिक-पंत की वापसी