IND vs AUS Perth ODI Stats: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हो चुकी है लेकिन यह निराशाजनक रही। टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पर्थ में हुए बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बारिश के कारण भारत को सिर्फ 26 ओवर खेलने को मिले, जिसमें उसने 136/9 का स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया को DLS के कारण 131 का ही टारगेट मिला, जिसे उसने 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IND vs AUS पर्थ वनडे में बारिश और फ्लॉप बल्लेबाजी का भारत को भुगतना पड़ा खामियाजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे में बारिश का दखल कई बार देखने को मिला। यह सब टीम इंडिया की पारी में हुआ, जो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी। भारत ने पावरप्ले में ही रोहित शर्मा (8), विराट कोहली (0) और कप्तान शुभमन गिल (10) के विकेट गंवा दिए। इसी वजह से एकदम से दबाव आ गया और फिर बाकी के बल्लेबाज भी उसी से जूझते नजर आए।
हालांकि, शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज 50 ओवरों के हिसाब से खेल रहे थे लेकिन बार-बार बारिश के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि उन्होंने अपनी पारी के लगभग 17 ओवर खेल लिए थे और स्कोर 52/4 था। जब ये तय हुआ कि अब 26-26 ओवर ही खेलने को मिलेंगे तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ।
भारत की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल ने भी 31 रनों का योगदान दिया। आखिरी में नितीश कुमार रेड्डी ने भी कुछ बड़े शॉट खेले और 19 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहनेमन को 2-2 विकेट मिले।
मिचेल मार्श ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को IND vs AUS पर्थ वनडे में आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और ट्रेविस 8 रन बनाकर पारी के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप की गेंद पर कैच आउट हो गए। मैथ्यू शॉर्ट भी 8 रन बनाकर चलते बने। कप्तान मिचेल मार्श को जोश फिलिप का अच्छा साथ मिला और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 99 तक पहुंचा दिया। फिलिप ने 37 रन बनाए।
मार्श आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 52 गेंदों में दो चौके व तीन छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। वहीं, मैट रेनशॉ ने नाबाद रहकर 21 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह के अलावा वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट लिया।
IND vs AUS पर्थ वनडे में बने 10 बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड भी बने, जिनमें से 10 के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
1. साल 2025 में भारत का वनडे में लगातार जीत का सिलसिला टूट गया। इस साल टीम इंडिया ने लगातार 8 जीत दर्ज की थी और अब उस 9वें मैच में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।
2. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में अपनी पहली वनडे जीत दर्ज की। इससे पहले खेले 3 वनडे में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
3. IND vs AUS पर्थ वनडे में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यह विराट का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ओडीआई में पहला डक रहा।
4. शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में अपना पहला मैच हारने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को इस अनचाही लिस्ट में ज्वाइन कर लिया है।
5. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह 85वीं वनडे हार है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार उसे कंगारू टीम ने ही हराया है।
6. रोहित शर्मा के लिए IND vs AUS पर्थ वनडे उनके करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा। अब रोहित पांचवें ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले।
7. साल 2025 में फुल मेंबर नेशन की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में मिचेल मार्श संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। मार्श ने शाई होप (33 छक्के) की बराबरी कर ली है।
8. IND vs AUS पर्थ वनडे में नितीश कुमार रेड्डी का डेब्यू हुआ। नितीश 62वें भारतीय बन गए हैं, जो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने में कामयाब रहे।
9. भारतीय टीम का वनडे में टॉस हारने का सिलसिला पर्थ में भी देखने को मिला। टीम इंडिया ने पिछले 16 वनडे से टॉस नहीं जीता है।
10. 26 साल 41 दिन की उम्र में शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए वनडे में कप्तानी डेब्यू करने के मामले में सातवें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
FAQs
टीम इंडिया को IND vs AUS पर्थ वनडे में कितने विकेट से हार का सामना करना पड़ा?
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच कब खेलना है?
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नए नवेले कप्तान शुभमन गिल की ये गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी, पहले ODI में 7 विकेट से हारा भारत