IND vs AUS Hobart T20 Stats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत का खाता खोल दिया है। होबार्ट में आज खेले गए मैच में भारत ने 9 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
अर्शदीप सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया।
IND vs AUS होबार्ट T20 का ऐसा रहा हाल

होबार्ट टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवा दिया और भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले दो ओवर में ट्रैविस हेड और जोश इंग्लिस को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, इसके बाद टिम डेविड का तूफानी अंदाज देखने को मिला और उन्होंने 38 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 39 गेंदों में 64 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 186/6 का स्कोर बनाया। अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और इसके बाद, अभिषेक शर्मा समेत 4 विकेट गिर गए। यहां से वाशिंगटन सुंदर की मास्टरक्लास देखने को मिली। सुंदर ने अपनी शानदार हिटिंग से दिल जीत लिया। सुंदर ने 23 गेंदों में नाबाद रहकर 49 रन बनाए। वहीं, जितेश शर्मा ने भी 13 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह भारत ने 18.3 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Game. Set. Done ✅
Washington Sundar (49*) and Jitesh Sharma (22*) guide #TeamIndia to a 5-wicket victory in Hobart. 🙌
Scorecard ▶https://t.co/X5xeZ0LEfC #AUSvIND | @Sundarwashi5 | @jiteshsharma_ pic.twitter.com/gRXlryFeEE
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
IND vs AUS तीसरे टी20 में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड
IND vs AUS तीसरे टी20 में दोनों ही तरफ के खिलाड़ियों ने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए और ऐसे ही 10 रिकॉर्ड का जिक्र हम इस लेख में करने जा रहे हैं।
1. टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में 187 का टारगेट हासिल किया और होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को इस फॉर्मेट में हराने वाली पहली टीम बन गई।
2. होबार्ट में टीम इंडिया ने 187 का टारगेट हासिल किया, जो इस वेन्यू पर किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा सफल रन चेज है।
3. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान पहले 32 टी20 में सर्वाधिक जीत प्रतिशत के मामले में टॉप पर मौजूद रोहित शर्मा (84%) की बराबरी कर ली है।
4. होबार्ट में खेले गए मैच में 17 छक्के लगे, जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले गए किसी भी IND vs AUS टी20 में सर्वाधिक हैं।
5. अभिषेक शर्मा ने एक कैलेंडर वर्ष में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धवन ने 2018 में 689 रन बनाए थे, जबकि अभिषेक 2025 में 705 रन बना चुके हैं।
6. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए टी20 में 14वीं बार 3 विकेट हॉल लिया। अब वह इस मामले में टॉप पर मौजूद कुलदीप यादव के बराबर पहुंच गए हैं।
7. टिम डेविड के टी20 इंटरनेशनल में 1024 रन हो गए हैं। डेविड अब 10वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने T20I में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
8 . होबार्ट में भारत के खिलाफ टिम डेविड ने सिर्फ 23 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
9. ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 5 या फिर उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने के मामले में मार्कस स्टोइनिस टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब 5 फिफ्टी प्लस के स्कोर हो गए हैं।
10. टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। डेविड के इस साल 35 छक्के हो गए हैं, जबकि ट्रैविस हेड ने 2024 में 33 छक्के लगाए थे।
FAQs
IND vs AUS तीसरे टी20 में किसने जीत हासिल की?
IND vs AUS होबार्ट टी20 के बाद सीरीज का क्या नतीजा है?
यह भी पढ़ें: चौथे टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया की कर दी गई घोषणा, जितेश, रिंकू, अर्शदीप, रेड्डी, सुंदर……