IND vs AUS, Adelaide ODI STATS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की हार का सिलसिला जारी है। पर्थ के बाद, भारत को एडिलेड में भी हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेकर कब्जा जमा लिया।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और उसके बाद कंगारुओं ने दमदार बल्लेबाजी की बदौलत 2 विकेट से मैच जीत लिया।
रोहित, श्रेयस और अक्षर की मदद से IND vs AUS वनडे में भारत ने बनाया 264 का स्कोर
एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे मुकाबले (IND vs AUS) में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान शुभमन गिल 9 और विराट कोहली खाता खोले बगैर आउट हो गए। यहां से पारी को संभालने का काम रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। रोहित ने 97 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली।
वहीं, श्रेयस ने 77 गेंदों में 61 रन बनाए। अक्षर पटेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और आक्रामक अंदाज में 41 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के सस्ते में आउट होने से 250 का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन आखिरी में हर्षित ने 24* और अर्शदीप ने 13 रन बनाकर भारत का स्कोर 264/9 तक पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया को शॉर्ट और कोनोली ने IND vs AUS एडिलेड वनडे में दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श (11) और ट्रेविस हेड (28) के विकेट जल्दी ही गंवा दिए लेकिन नंबर पर मैथ्यू शॉर्ट ने कमाल की पारी खेलते हुए 78 गेंदों में 74 रन बनाए। कुछ विकेट गिरे लेकिन मिचेल ओवेन (36) के साथ मिलकर कूपर कोनोली ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
कूपर कोनोली ने 53 गेंदों में 61 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 265/8 का स्कोर बनाया।
IND vs AUS एडिलेड वनडे में बने ये 12 बड़े रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे में कई अहम रिकॉर्ड बने और उनमें से 12 के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
1. विराट कोहली पर्थ के बाद एडिलेड भी शून्य पर आउट हुए। इस तरह यह पहला मौका रहा, जब कोहली ने लगातार दो वनडे में डक बनाए।
2. भारत के लिए रोहित शर्मा (11249)वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने सौरव गांगुली (11221) को पीछे छोड़ दिया।
3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय बन गए।
4. शुभमन गिल वनडे कप्तान के रूप में अपने पहले दो मुकाबले हारने वाले छठे भारतीय बन गए।
5. श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में फिफ्टी जड़ी लेकिन यह उनके वनडे करियर की एशिया के बाहर अब तक की सबसे धीमी रही।
6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने (1013) को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा (1071) चौथे स्थान पर आ गए हैं।
7. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे फिफ्टी लगाने के मामले में रोहित शर्मा (38 साल 176 दिन) सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी (37 साल 195 दिन) को पीछे छोड़ दिया।
8. मार्क कॉसग्रोव (21 वर्ष 318 दिन) के बाद से कूपर कोनोली (22 वर्ष और 62 दिन) वनडे में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।
9. भारत के खिलाफ एडिलेड में 4 विकेट लेने वाले एडम जम्पा (103 विकेट) ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा कर लिया। वो ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने।
10. रोहित शर्मा ने 74 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो 2015 के बाद से उनकी सबसे धीमी फिफ्टी रही।
11. एडम जम्पा ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल के मामले में सक़लैन मुश्ताक़ की बराबरी कर ली। इन दोनों ने 3-3 बार ऐसा किया है। वहीं, टॉप पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस (4 बार) मौजूद हैं।
12. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 2 विकेट से हराया, जो वनडे में इंडिया के खिलाफ संयुक्त रूप से विकेटों के लिहाज से उसकी सबसे करीबी जीत रही।