Posted inIndia vs Australia

IND vs AUS: 24 घंटे पहले पर्थ ODI के लिए सामने आई भारत की प्लेइंग इलेवन, गिल, रोहित, कोहली….

IND vs AUS

IND vs AUS Perth ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है।

वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलगा जाएगा। इसके बाद, एडिलेड में 23 अक्टूबर को दूसरा मैच होगा। वहीं, 25 अक्टूबर को सिडनी में वनडे सीरीज का अंत हो जाएगा।

IND vs AUS पर्थ वनडे पर सभी की नजर

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले वनडे सीरीज के पहले मुकाबले पर सभी की नजर है। टीम इंडिया कई महीनों बाद, इस फॉर्मेट में कोई मुकाबला खेलती नजर आने वाली है। वहीं, दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन में नजर आएंगे। दोनों को ही वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में चुना गया है। इस सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर रोहित-विराट के लिए आगे की राह भी तैयार होगी।

हालांकि, उससे पहले पर्थ में होने वाले मुकबले के लिए पूरी तैयारी चल रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं और खुद को पूरी तरह तैयार करने में लगे हुए हैं। पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर भी काफी बात हो रही है लेकिन हम आपको मुकबले के एक दिन पहले ही इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

इन 11 खिलाड़ियों के साथ IND vs AUS पर्थ वनडे में नजर आ सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 काफी हद तक साफ है। एक या दो स्थान के लिए ही बस माथापच्ची हो सकती है, अन्यथा 8-9 खिलाड़ियों का नाम पूरी तरह तय है। बल्लेबाजी विभाग में तो किसी भी तरह का दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। यहां, ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल नजर आ सकते हैं। वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर 4 पर उपकप्तान श्रेयस का खेलना लगभग तय है।

विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल मोर्चा संभालेंगे। इसके बाद, ऑलराउंडर खिलाड़ी शुरू हो जाएंगे। बल्लेबाजी में गहराई को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है और इसी वजह से कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। तीन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग में हो सकते हैं।

तेज गेंदबाजी विभाग में टीम इंडिया पर्थ वनडे में मोहम्मद सिराज के साथ हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के साथ उतर सकती है। सिराज सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, इसी वजह से उनका खेलना लगभग तय हैं। वहीं, हर्षित बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, इसके कारण उनके आने से बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई आएगी। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह विविधता प्रदान करेंगे।

IND vs AUS पर्थ वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

नोट: IND vs AUS पर्थ वनडे के लिए यह भारत की संभवित प्लेइंग 11 है, जो लेखक ने अपनी पसंद से चुनी है। अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया ने ऐलान नहीं किया है। 

FAQs

IND vs AUS पर्थ वनडे कब खेला जाना है?
IND vs AUS पर्थ वनडे 19 अक्टूबर को खेला जाना है।
IND vs AUS पर्थ वनडे कितने बजे से शुरू होगा?
IND vs AUS पर्थ वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद IND vs AUS वनडे सीरीज से ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर, चोट के चलते लौटेगा घर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!