IND vs AUS 3rd Odi: रोहित शर्मा और विराट कोहली की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए तीसरे वनडे मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया है।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। तो आइए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बात करते हैं। साथ ही साथ बात करेंगे हेड कोच गौतम गंभीर के एक स्मार्ट मूव के बारे में, जिसके चलते इंडिया को जीतने में आसानी हुई।
भारत में 9 विकेट से जीता मैच

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 237 रनों के टारगेट को एक विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 69 गेंद रहते 38.3 ओवर में 9 विकेट से मैच जीत लिया।
इंडिया के ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हिटमैन रोहित शर्मा, जिन्होंने नाबाद 121 रन बनाए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि वह सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच ही नहीं बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। उन्होंने इस सीरीज में कुल 202 रन बनाए।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जब टॉस उछला तो वो एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श के पक्ष में गया और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि उनके लिए काफी खराब साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और सिर्फ 46.4 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान इसकी ओर से मैट रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए।
दूसरे टॉप रन स्कोरर कप्तान मिशेल मार्श रहे, जिन्होंने 41 रनों की पारी खेली। भारत के लिए हर्षित राणा सबसे ज्यादा चार विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी दो बल्लेबाजों को अपनी गिरफ्त में लिया।
रन चेस करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत काफी अच्छी की और 69 रन के टीम स्कोर पर शुभमन गिल 24 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित और विराट दोनों ने टीम को आगे बढ़ाया और 38.3 ओवर में जीत दिलाई। विराट कोहली ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं विराट ने 7 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेज़लवुड एकमात्र एक विकेट लेने में कामयाब हुए।
यह भी पढ़ें: अब किस टीम से होगी भारत की अगली भिड़ंत? जानें कब दोबारा एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
गंभीर की इस स्मार्ट मूव ने किया भारत को फायदा
इस मैच में भले ही रोहित और विराट ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। लेकिन इस जीत में एक सबसे बड़े हीरो रहे हर्षित राणा। हर्षित ने चार विकेट चटका ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी और इसी के परिणामस्वरुप ऑस्ट्रेलिया काफी कम स्कोर पर सिमट गई।
इसके बाद इंडिया को कम टारगेट मिला और उसने आसानी से मुकाबला जीत लिया। गंभीर ने लोगों के लाख कहने पर भी हर्षित को 11 से बाहर नहीं किया और अन्य प्लेयर्स को ड्रॉप कर प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया। इस मैच से पहले उन्होंने अर्शदीप और नितीश रेड्डी को बाहर का रास्ता दिखाया।