Posted inIndia vs Australia

India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test, MATCH PREVIEW: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार भारत के शेर, जानें पिच, मौसम और संभावित XI

India A vs Australia A
India A vs Australia A

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) के बीच खेली जा रही अनऑफ़िशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो टीम आसानी से सीरीज को जीत जाएगी।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) मैच के दौरान पहली पारी में कुल कितने रन बनेंगे। मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इसके साथ ही मौसम का मिजाज क्या होगा।

India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test पिच रिपोर्ट

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) मैच लखनऊ के मैदान में खेला जाएगा। लखनऊ की पिच की गिनती भारत की सबसे धीमी पिचों में की जाती है। इस मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए मदद नहीं रहती है और स्पिनर्स यहाँ पर बड़ा प्रभाव डालने में सफल हो जाते हैं। यहाँ पर खेले जाने वाले मुकाबले बेहद ही रोचक होते हैं।

अगर इस मैदान के इतिहास की बात करें तो यहाँ पर सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और इस दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत हासिल की है। मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 187 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 277 रन है। वहीं तीसरी पारी का औसत स्कोर 120 रन और चौथी पारी का औसत स्कोर 33 रन है।

आँकड़ा विवरण
कुल मैच 1
गेंदबाजी पहले जीत 1
औसत पहली पारी का स्कोर 187
औसत दूसरी पारी का स्कोर 277
औसत तीसरी पारी का स्कोर 120
औसत चौथी पारी का स्कोर 33
सबसे बड़ा स्कोर 277/10 (83.3 ओवर) – वेस्टइंडीज बनाम अफ़ग़ानिस्तान
सबसे कम स्कोर 120/10 (43.1 ओवर) – अफ़ग़ानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test, वेदर रिपोर्ट

  • बारिश की संभावना – 15 प्रतिशत 
  • हवाओं की रफ्तार – 10 किमी/घंटे 
  • हवा में नमी की मात्रा –  65 प्रतिशत 

इसे भी पढ़ें – IND vs PAK: अभिषेक ने मचाई तबाही, गिल ने दिखाया क्लास टीम इंडिया ने सुपर-4 में पाकिस्तान को बताया उसका असली स्थान, 6 विकेट से जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत

India A vs Australia A, Unofficial Test सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, मानव सुथार, नितीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज। 

*आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस मुकाबले के लिए ही केएल राहुल और सिराज का चयन किया गया है। लेकिन इन 2 खिलाड़ियों की जगह कौन बाहर होगा इसकी जानकारी नहीं है। 

India A vs Australia A, Unofficial Test सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

सैम कोंस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ नील, कोरी रोचिचियोली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन और जैक एडवर्ड्स। 

India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंडिया ए – केएल राहुल, साई सुदर्शन, एन जगदीसन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया ए – सैम कोंस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ नील, कोरी रोचिचियोली, टॉड मर्फी

India A vs Australia A, स्कोर प्रीडिक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

इंडिया ए – 550 से 570 रन

ऑस्ट्रेलिया ए – 480 से 500 रन

India A vs Australia A, मैच प्रीडिक्शन

अगर बात करें इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) मैच की तो इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, भारतीय टीम में अब केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे बेहतरीन खिलाड़ी स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं। इसी वजह से भारतीय टीम की जीत इस मुकाबले में लगभग तय मानी जा रही है।

FAQs

India A vs Australia A टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कहाँ खेला जाएगा?
India A vs Australia A टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के मैदान में 23 सितंबर को खेला जाएगा।
India A vs Australia A सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन कर रहा है?
India A vs Australia A सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं।
India A vs Australia A सीरीज के पहले मुकाबले का नतीजा क्या था?
India A vs Australia A सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ था।

इसे भी पढ़ें – India vs Pakistan Match Stats: पाकिस्तान टीम को फिर भारत ने चटाई धूल, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, मैच में बने कुल 17 रिकॉर्ड

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!