रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 (IPL 2025) की चैंपियन है। इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल के 18वें सीजन में उम्मीद से काफी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया।
इसी टीम के 8 खिलाड़ी को भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड में मौका मिला है। तो आइए आरसीबी (RCB) के इन तमाम खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं और साथ ही साथ बाकि के अन्य खिलाड़ियों पर भी नजर डाल लेते हैं।
अंतिम दो मैचों के लिए स्क्वाड आई सामने
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Odi Series) के टीम के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम दो वनडे मैचों के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड सामने आ गई है और इन दोनों टीमों के स्क्वाड में कुल मिलाकर 8 आरसीबी खिलाड़ियों को मौका मिला है। हालांकि यह सभी खिलाड़ी 2025 आईपीएल में नहीं बल्कि कुछ पहले इस टीम के लिए खेलते दिखे थे।
RCB के इन 8 खिलाड़ियों को मिला है मौका

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत व ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) दोनों के स्क्वाड में आरसीबी (RCB) के जिन 8 खिलाड़ी खिलाड़ियों को मौका मिला हैं उनमें विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा का नाम शामिल है। बता दें कि इनमें से केवल विराट कोहली और जोश हेज़लवुड ही मौजूदा RCB स्क्वाड का हिस्सा हैं। जबकि बाकि के सभी खिलाड़ी इस टीम के लिए बीते सीजनों में खेलते नजर आए थे।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।
देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाले अंतिम दो वनडे मुकाबले काफी ज्यादा बेहतरीन होने की उम्मीद है। लास्ट टाइम जब एडिलेड के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई थी तो उसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए लास्ट वनडे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।