Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए India की ODI और टी20 टीम आई सामने, रोहित-सूर्या कप्तान, गिल दोनों फॉर्मेट के उपकप्तान

India's ODI and T20 team revealed for Australia tour, Rohit-Surya captain, Gill vice-captain of both formats

India – दरअसल, भारतीय (India) क्रिकेट फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि आखिरकार रोहित शर्मा नीली जर्सी में कब लौटेंगे। क्यूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने के बाद से वह किसी इंटरनेशनल मैच का हिस्सा नहीं बने। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह एक बार फिर से टीम इंडिया की अगुवाई करते नीली जर्सी में दिख सकते है और  T20 फॉर्मेट की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है। तो वहीं दोनों ही फॉर्मेट में शुभमन गिल को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।

रोहित शर्मा की ODI में वापसी

Rohit Sharmaआपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ODI सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीरीज रोहित के लिए बेहद अहम हो सकती है क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि यह उनकी आखिरी ODI सीरीज हो।

Also Read – 2027 में खुलेगा ऐसा होटल, जिसकी खिड़की से दिखेगी पृथ्वी, 1 रात का किराया 2.5 करोड़

साथ ही बता दे उन्होंने अब तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है, जो आज भी रिकॉर्ड है। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि “हिटमैन” एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाएं और भारत (India) को सीरीज जिताएं।

सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी

वहीं सूर्यकुमार यादव मौजूदा दौर में टी20 फॉर्मेट के बेताज बादशाह माने जाते हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 टीम का कप्तान बनाने का फैसला कर सकती है। सूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी और तजुर्बा भारत (India) के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है।

साथ ही गौर करने वाली ये भी है कि बतौर कप्तान उनके आंकड़े बेहद ही शानदार रहे है, और कोई सीरीज़ नहीं हारे है।सूर्या के रिकार्ड्स की बात करे तो उन्होंने भारतीय टी20 टीम के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, विशेष रूप से 2024 में, जहां उन्होंने 17 में से 14 मैच जीते।  साथ ही 2023 में, उन्होंने 22 मैचों में 17 जीत हासिल की, जिससे उनका जीत प्रतिशत 79.54% का रहा है। 

शुभमन गिल होंगे दोनों फॉर्मेट में उप-कप्तान

इसके अलावा शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दोनों फॉर्मेट (ODI और T20I) का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। यह उनके करियर में एक बड़ा मोड़ है, क्यूंकि गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI में 25 रन बनाते ही सबसे तेज 2500 रन पूरे किए और हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। और तो और 50वें मैच में उन्होंने सातवां शतक भी जड़ा। लिहाज़ा गिल की आक्रामकता और निरंतरता उन्हें भारत (India) का भविष्य बनाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन भारतीय (India) टीम  के लिए बेहद अहम हो सकता है।

ODI टीम के संभावित खिलाड़ी

भारत (India) की वनडे टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है।

टी20 टीम के संभावित खिलाड़ी

टी20 में कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। उनके साथ संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा और जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है।

Also Read – संजू बाहर, तो गंभीर के लाडले को मौका, Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान


FAQs

भारत की ODI और टी20 टीम के कप्तान कौन होंगे?
ODI टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है।
शुभमन गिल को कौन सी भूमिका मिली है?
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों फॉर्मेट (ODI और T20I) का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!