Posted inIndia vs Australia

कैनबरा टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये बल्लेबाज

Canberra T20I के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये बल्लेबाज

Team India Playing 11 Canberra T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब से कुछ दिन बाद ही टी20 का रोमांच शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज में हार के बाद, टीम इंडिया टी20 सीरीज में पलटवार करने को देखेगी।

वैसे भी भारत का टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा है और अपनी इस लय को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखने का प्रयास करेगी। आइए पहले हम दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल जान लेते हैं।

Canberra T20I से सीरीज का आगाज करेगी भारतीय टीम

Canberra T20I से सीरीज का आगाज करेगी भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कैनबरा में होने वाले मुकाबले (Canberra T20I) से होगी। इसके बाद, 31 अक्टूबर को दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं, 2 नवंबर को तीसरा टी20 होबार्ट में होगा। सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि पांचवां व आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा।

टी20 सीरीज के लिए दोनों ही टीमों के स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में फैंस को एक धमाकेदार सीरीज देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी सभी की नजर कैनबरा टी20 (Canberra T20I) पर टिकी हुई है और इसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी, इस पर भी चर्चा हो रही है। हम आपको भारत की प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी देंगे लेकिन उससे पहले टीम इंडिया का स्क्वाड आपको बता देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

Canberra T20I में अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी आएगी नजर!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा टी20 (Canberra T20I) में भारत की ओपनिंग जोड़ी लगभग तय है। पिछले कुछ समय से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा फिर से धमाल मचाते दिखेंगे और उनका साथ देते उपकप्तान शुभमन गिल नजर आ सकते हैं।

इन दोनों की जोड़ी एशिया कप 2025 में भी साथ में पारी की शुरुआत करती नजर आई थी। अगर गिल आराम करने का फैसला नहीं लेते हैं तो फिर ये दोनों ही हमें पहले टी20 में ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं।

नंबर 3, 4 और 5 पर ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी के बाद, कैनबरा टी20 (Canberra T20I) में अगले 3 बल्लेबाजों के रूप में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और विकेटकीपर संजू सैमसन के नजर आने की उम्मीद है। सूर्यकुमार और तिलक आमतौर पर नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, ये दोनों जरूरत के हिसाब से अपने क्रम एक-दूसरे से बदल भी लेते हैं।

ओपनिंग धमाल मचाने वाले संजू सैमसन को शुभमन गिल के आने के बाद से मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दिया गया था। ऐसे में कैनबरा टी20 में भी वो मिडिल ऑर्डर का हिस्सा रहते हुए हमें नंबर 5 पर खेलते नजर आ सकते हैं।

इन 6 खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद

टॉप 5 के बाद, हमें ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल के नजर आने की उम्मीद है। ये दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को मजबूती देंगे। इसके बाद, वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। फिर हमें 3 पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा खेलते दिखाई दे सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Canberra T20I के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

नोट – कैनबरा टी20 के लिए यह भारत की संभावित प्लेइंग 11 है, जो लेखक ने अपनी पसंद से चुनी है। यह आधिकारिक नहीं है।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 29 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा।
कैनबरा टी20 में भारत की कप्तानी कौन करेगा?
कैनबरा टी20 में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कुछ ऐसी, MI और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!