India Tour of Australia 2025-26: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अक्टूबर माह में व्हाइट बॉल सीरीज होने वाली है। जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे और पांच T20 मुकाबला खेलने के लिए जाना है जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।
19 अक्टूबर से होगी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच कुल आठ मुकाबले खेलने है। जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से होगी। जहां पर रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे।
25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा और वनडे सीरीज खत्म हो जाएगी। उसके बाद 29 अक्टूबर से कैनबरा के मैदान पर पांच मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुआत होगी। भारतीय टीम इस दौरे पर कुल पांच T20 मुकाबले खेलेगी।
हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और T20 सीरीज के दौरान किस तरह का मौसम रहेगा। किस जगह पर यह मुकाबले खेले जाएंगे? दोनों की प्लेइंग 11 क्या होगी सब कुछ आपको इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :एशिया कप के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से होगी छुट्टी, फिर ये दिग्गज संभालेगा टी20 की कुर्सी
India vs Australia पिच रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 9:00 बजे से शुरू होगा।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की बात की जाए तो अब तक बहुत ज्यादा वनडे मुकाबले इस मैदान पर नहीं खेले गए हैं। टेस्ट मैच यहां पर लगातार खेले जाते हैं और टेस्ट मैचों में यहां पर बल्लेबाजी करना बिल्कुल आसान नहीं होता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर पिछले साल खेले गए टेस्ट मैच की बात की जाए तो इस मैदान पर यशस्वी जायसवाल विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था।
लेकिन पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर वनडे मुकाबला खेला गया था जो की एक लो स्कोरिंग मुकाबला था। जहां पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था और सीरीज भी अपने नाम की थी।
पर्थ के मैदान पर अगर स्कोरिंग की बात की जाए तो यहां पर रन बनाना आसान नहीं होता है और बहुत बड़े स्कोर इस मैदान पर देखने नहीं मिलते हैं। ऐसे में गेंदबाजों की बल्ले बल्ले मैदान पर होती है।
India vs Australia वेदर रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच भारत में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में वेदर की बात की जाए तो आमतौर पर उस मौसम में बारिश की संभावनाएं हल्की-हल्की होती हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है की बारिश हो ही जाएगी। Accuweather.com की माने तो इस मैदान पर हल्की-हल्की ठंड देखने मिल सकती है और तेज हवाएं चलेगी जिस गेंदबाजों को फायदा होगा।अक्टूबर–नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में मौसम क्रिकेट के लिए सबसे बेहतर होता है।
- दिन में तापमान 16°C से 25°C के बीच
- सुबह और शाम थोड़ी ठंडी
- बारिश की संभावना-हल्की बारिश हो सकती है
- हवाओं की रफ्तार- 20 किमी/घंटे
- हवा में नमी की मात्रा-48 प्रतिशत
लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming)
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे और T20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी हॉटस्टार पर देखने मिलेगा।
टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
मोबाइल पर: डिजनी हॉटस्टार
रोहित और विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने की है खास तैयारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के मौजूदा वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए खास तैयारी की है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए फेयरवेल की तैयारी की है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का मानना है कि दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है।
और हो सकता है दोनों खिलाड़ी आखरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हों इसलिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा का सम्मान करेगा।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे में शानदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पहुंचेगी तब भारतीय टीम के सामने एक अलग ही तरह की चुनौती होगी। क्योंकि भारतीय टीम में भी कई युवा खिलाड़ी हो सकते हैं और रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर भी दबाव रहेगा। क्योंकि दोनों की आखिरी सीरीज हो सकती है।
साल 2018 में जब भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलने गई थी तब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2-1 से वनडे श्रृंखला को अपने नाम किया था। विराट कोहली ने एडिलेड में शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।
इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2008 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज जीती थी। वही 1983-84 में भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया में ही जीती थी।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम (D/N)
23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड (D/N)
25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, सिडनी (D/N)
29 अक्टूबर: पहला T20I, कैनबरा (N)
31 अक्टूबर: दूसरा T20I, MCG (N)
2 नवंबर: तीसरा T20I, होबार्ट (N)
6 नवंबर: चौथा T20I, गोल्ड कोस्ट (N)
8 नवंबर: पांचवां T20I, गाबा (N)
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभ्मन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन,जोश इंग्लिश, एलेक्स कैरी, मार्न्स लाबुशेन, आरोन हार्डी, पैट कमिन्स (कप्तान) जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा
FAQs
भारत ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज कब जीती थी?
विराट कोहली की कप्तानी में क्या भारत ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है?
यह भी पढ़ें :एमएस धोनी के दिल के करीब हैं ये 3 खिलाड़ी, कभी नहीं करेंगे इन्हें CSK से बाहर