Posted inIndia vs Australia

अक्टूबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान, टी20 सीरीज के 15 सदस्यीय दल में 12 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी

India's tour of Australia announced in October, 12 bowling players in the 15-man squad for the T20 series

India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे की पुष्टि कर दी है, जिसमें भारत को 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इस बहुप्रतीक्षित दौरे को लेकर फैंस में खासा उत्साह है, खासतौर पर टी20 सीरीज को लेकर, क्योंकि इसमें भारत ने एक ऐसी टीम तैयार की है जिसमें गेंदबाजों की भरमार है।

15 सदस्यीय टीम में 12 ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि टीम मैनेजमेंट ने इस बार ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ‘गेंदबाजी गहराई’ को प्राथमिकता दी है।

15 में से 12 खिलाड़ी गेंदबाज़ी कर सकते है 

Jasprit Bumrahआपको बात दे इस सीरीज के लिए एक ऐसी टीम चुनी जा सकती है जिसमें अधिकतर खिलाड़ी गेंद से योगदान देने में सक्षम हैं। इस 15 सदस्यीय टीम में स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ-साथ ऑलराउंडर्स और पार्ट टाइम विकल्प को भी शामिल किया जा सकता है, जो जरूरत पड़ने पर गेंद से मैच का रुख बदल सकते हैं।

Also Read: 37 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

तो वहीं टीम में शामिल जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ों की मौजूदगी भारत की पेस अटैक को मजबूती देती है। साथ ही अर्शदीप सिंह को बाएं हाथ के विकल्प और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट के रूप में देखा जा रहा है।

स्पिन और मिस्ट्री स्पिनर की लिस्ट  

और तो और स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स के पास हो सकती है। जहां बिश्नोई अपनी गुगली और फ्लिपर्स से बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं, वहीं वरुण एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। अक्षर का योगदान बल्लेबाजी में भी रहेगा, जिससे टीम को एक संतुलन मिलता है।

गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर

बता दे टीम में हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रमनदीप सिंह और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर्स शामिल हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ नियमित रूप से गेंदबाजी भी कर सकते हैं। हार्दिक और रियान दोनों मध्यम गति से गेंदबाजी कर सकते हैं और डेथ ओवर्स में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव कप्तान हो सकते हैं

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अक्टूबर-नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें सूर्या मौजूदा इंटरनेशनल टी20 टीम के कप्तान हैं जिस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि सूर्यकुमार ही उस सीरीज में टीम के कप्तान होंगे। हालांकि सीरीज के लिए अभी तक टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

साथ ही अभिषेक शर्मा, एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़, को पावरप्ले में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्याकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

नोट: ये लेखक की निजी राय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Also Read: भारत से घर पर भिड़ने आ रही साउथ अफ्रीका, 5 टी20 के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, सूर्या दुबे, पराग, रिंकू……

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!