India W vs Australia W Match Highlights, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा तीसरा वनडे मुकाबले अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जीत लिया है और इस जीत के साथ ही उसने भारत को इतिहास रचने से रोक दिया है। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मैच जीत कर इतिहास रच सकती थी भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आज तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को किसी भी वनडे सीरीज में नहीं हराया है। अगर आज का यह मैच इंडिया जीत जाती तो ऐसा पहली बार होता, जब वह ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराती। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अंतिम मोमेंट पर ऑस्ट्रेलिया ने गेम पलट दिया और 43 रन से मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने बनाए थे 412-10 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं की। लेकिन 412 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इस टीम ने 47.2 ओवर्स में ऑल आउट होकर 412 रन बनाए। इस दौरान नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आई बेथ मूनी ने 75 गेंद में 138 रन की एक दमदार पारी खेली।
उनके जॉर्जिया वोल ने 81 रन बनाए। इंडियन टीम की ओर से अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा भी दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन चलता करने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK सुपर-4: कब, कहाँ और कितने बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें? पूरी डिटेल्स यहां जानें
रन चेस में भारत ने दिखाया दम

413 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी खो दिया। लेकिन उसके बाद स्मृति मंधाना ने पारी को संभाला और मिडिल ऑर्डर में भी कई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को 369-10 रनों तक पहुंचाया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 125 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया।
दूसरी टॉप रन गेटर रहीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने 72 रन बनाए। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओर से किम गर्थ ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा मेगन शुट्ट ने दो और अन्य गेंदबाजों में एक-एक विकेट लिया। इस मैच की प्लेयर ऑफ द मैच बैथ मुनी जबकि प्लेयर ऑफ़ द सीरीज स्मृति मंधाना रही।
इस तरह से स्मृति और दीप्ती की पारी नहीं गई बेकार
दरअसल, कुछ ही दिनों में महिला वर्ल्ड कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है और उससे पहले इन खिलाड़ियों का बेहतरीन लय में नजर आना और एक बड़ी टीम के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में रन बनाना उनके कॉन्फिडेंस को काफी हाई करेगा। ऐसे में यह वर्ल्ड कप में अच्छा करेंगे, जिससे इंडिया पहली बार ट्रॉफी भी जीत सकती है।
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच हुआ तीसरा वनडे मैच किसने जीता?
क्या भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीता है?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, बनाई ODI की सबसे तेज सेंचुरी, मात्र इतनी गेंदों पर जड़ा शतक