Team India Squad For Australia Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर भारत की एक टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रही है, जहां पर वो दो टेस्ट मैच खेलते दिखाई देगी।
इस टेस्ट मैच के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन इस टीम में एक भी सीनियर खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है। तो आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा है।
ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट खेलेगी Team India
बता दें कि भारत की अंडर-19 टीम (India U19 Team) को सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के साथ तीन वनडे मैचों के बाद दो मल्टी द मैच खेलते दिखाई देगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो यूथ टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तो वहीं दूसरा मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
पहला मैच नोर्थ्स और दूसरा मैच मकाय में होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। इस स्क्वाड में एक से एक स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा करेंगे टीम की अगुआई
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ होने जा रही इस सीरीज में भारत की युवा टीम को लीड करने की जिम्मेदारी आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा संभालते दिखाई देंगे। आयुष म्हात्रे कप्तान तो वहीं विहान उपकप्तान का पदभार संभालेंगे। ज्ञात हो कि बोर्ड ने इस सीरीज के लिए मुख्य स्क्वाड में 17 खिलाड़ियों को मौका दिया है। जबकि पांच खिलाड़ी स्टैंड बाय में हैं।
India U19 Squad For Australia Tour:
Ayush Mhatre (C), Vihaan Malhotra (VC), Vaibhav Sooryavanshi, Vedant, Rahul Kumar, Abhigyan (WK), Harvansh (WK), Ambrish, Kanishk, Pushpak, Henil Patel, D Deepesh, Kishan Kumar, Anmoljeet Singh, Khilan Patel, Udhav Mohan, Aman Chauhan. pic.twitter.com/gtTwxFrxzy
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 31, 2025
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मुख्य स्क्वाड में मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए के स्क्वाड में बीसीसीआई ने आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के अलावा वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल और अमन चौहान को भी मुख्य स्क्वाड में रखा है।
ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ काफी तगड़ा खेला था और सीरीज को ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए का स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल और अमन चौहान।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा।
यह भी पढ़ें: आकाश, अर्शदीप, साईं, जुरेल, गिल (कप्तान)…एक दिन पहले ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान