INDIA: भारतीय टीम (TEAM INDIA) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर दोनो देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज तीसरे मैच का आखिरी दिन है। इस सीरीज के बाद टीम को अन्य देशों के साथ कई सीरीज खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई पहले से ही टीम की तैयारियों में जुट गई है।
बता दें 29 तारीख से भारतीय टीम (TEAM INDIA) को 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को लगभग-लगभग शॉर्ट्सलिस्ट भी कर लिया गया है। उम्मीद है कि इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है साथ संज सैमसन, अभिषेक शर्मा और भी अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी TEAM INDIA
फिलहाल इंडियन टीम तो इंग्लैंड दौरे पर है लेकिन इसके बाद भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। दरअसल अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया को आपस में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है। वनडे के बाद 29 अक्टूबर से दोनो टीमें आपस में पांच टी20 सीरीज के लिए भिड़ेंगी। जिसके लिए टीम का चुनाव लगभग-लगभग हो चुका है। 29 अक्टूबर से शुरु होकर यह सीरीज 8 नवंबर तक खेला जाएगा।
सूर्या बन सकते हैं कप्तान
इस सीरीज के लिए उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई (BCCI) टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंप सकती है। बता दें सूर्या मौजूदा समय में टी20 टीम के कप्तान है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछली कई सीरीज में फतह हांसिल की है जिस कारण बीसीसीआई एक बार फिर से उन पर ही भरोसा दिखा सकती हैं। सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब एक भी मैच नहीं हारा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्या ने 22 टी20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 17 मैच में जीत दिलाई है वहीं महज 4 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था इसके अलावा बताते चलें कि सूर्या की कप्तानी में भारत का विनिंग प्रतिशत 77.27 है।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने खोजा करुण नायर का तगड़ा रिप्लेसमेंट, मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अब नंबर-3 पर करेगा बल्लेबाजी
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बीसीसीआई अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,रमनदीप सिंह, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को इस सीरीज में खेलने का मौका दे सकती है।
IND vs AUS टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20- 02 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20- 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवा टी20- 08 नवंबर, ब्रिस्बेन
Australia T20I Series के लिए INDIA की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,रमनदीप सिंह, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की इस सीरीज के लिए संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, तो मैनचेस्टर के मैदान पर फौजी के बेटे को डेब्यू का मौका देंगे कोच गंभीर