Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 28 सितंबर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम के खिताब जीतने की खुशी पूरे भारत भर में देखने को मिल रही है और इन्हीं सब चीजों के बीच फैंस को एक और बड़ी खुशी मिल गई है।
यह खुशी है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के मैदान पर वापसी की। जी हां, यह दोनों दिग्गज बहुत जल्द मैदान पर हमें चौके-छक्के लगाते नजर आने वाले हैं।
मैदान पर हो रही Rohit Sharma और Virat Kohli की वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ियों में शुमार रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट व टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिस वजह से दोनों 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मैच खेलते नजर नहीं आए हैं।
इस समय फैंस इन दोनों को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। लेकिन अब ज्यादा दिन इन्हें मिस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों की मैदान पर वापसी होने जा रही है। यह दोनों खिलाड़ी 19 अक्टूबर को एक बार फिर भारतीय जर्सी में दिखाई देने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी मैदान पर वापसी
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसी सीरीज में हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आने वाले हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रोहित और विराट हमें फिर से मैदान पर दिखने वाले हैं। तो देखना होगा कि दोनों खिलाड़ी इस दौरान कैसा प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञात हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में और अंतिम मैच 25 अक्टूबर को एससीजी में होगा।
यह भी पढ़ें: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से आई बुरी खबर, स्टार तेज गेंदबाज अचानक चोट के चलते दोनों टेस्ट से बाहर
कुछ ऐसा रहा था चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। इस दौरान दोनों ने ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने पांच मैचों में 54.50 की औसत और 82.88 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे। उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया था।
उनका बेस्ट स्कोर 100 रनों का था। वहीं बात करें रोहित की तो रोहित ने पांच मैचों की पांच पारियों में 36 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए थे। रोहित के बल्ले से एक अर्धशतक आया था, जो कि फाइनल मैच में आया था।